सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   56 people cast their votes at address of an SP leader In Bulandshahr

SIR के बाद सामने आई गलती: बुलंदशहर में 56 लोगों के वोट सपा नेता के पते पर दर्ज, शिकायत के बाद हुई जांच

संवाद न्यूज एजेंसी, पहासू (बुलंदशहर) Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 14 Jan 2026 05:16 PM IST
विज्ञापन
सार

बुलंदशहर के पहासू में मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। पठान टोला मोहल्ले की एक गली के 56 लोगों के वोट एक मुस्लिम परिवार के पते पर दर्ज हो गए। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ने मामले की शिकायत की है।

56 people cast their votes at address of an SP leader In Bulandshahr
एसआईआर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुलंदशहर के पहासू कस्बा क्षेत्र के पठान टोला मोहल्ला में एक गली के 56 लोगों के वोट मुस्लिम परिवार के पते पर बन गए। इसमें मोहल्ला निवासी समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सगीर अहमद ने बीएलओ व अन्य लोगों से शिकायत की। बुधवार को बीएलओ ने मोहल्ले में पहुंच कर वोट संशोधित करने के लिए दोबारा फार्म भरवाए। 

Trending Videos

मोहल्ला निवासी सगीर अहमद समाजवादी पार्टी में पहासू नगर अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महीने उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अपने स्थाई पते पर परिवार के वोट बनवाए थे। इसमें एसआईआर के फार्म पर सभी विवरण भरकर बीएलओ को सौंपे थे। इस सप्ताह में नई मतदाता सूची बनकर आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जब उन्होंने अपने और परिवार का वोट देखा तो मोहल्ला पठान टोला मकान नंबर 125 पर अन्य लोगों का भी वोट था। पूरी लिस्ट में उनके परिवार के अलावा दूसरे पते पर रहने वाले 56 लोगों के वोट थे। इस मामले में उन्होंने स्थानीय बीएलओ से संपर्क किया और जिलाध्यक्ष को जानकारी दी।

सपा के जिलाध्यक्ष ने मामले की जानकारी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इसके बाद बुधवार सुबह बीएलओ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। साथ ही अन्य लोगों की वोट को संशोधित करने के लिए दोबारा फार्म भरवाए। बीएलओ गजेंद्र सिंह का कहना है कि वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों की वोट में पते में गड़बड़ी थी। दोनों में मोहल्ला एक ही है, लेकिन मकान नंबर 125 के अलावा अन्य था। इसके लिए दोबारा सही पते पर वोट बनवाई जा रही हैं। अभी तक 26 लोगों के संशोधित फार्म भरवा दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed