{"_id":"69248eb1e6fb2d703c0f9a48","slug":"farmers-staged-a-sit-in-protest-after-sugarcane-weighing-was-stopped-holding-the-cane-manager-hostage-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-144205-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: गन्ना तौल बंद होने पर किसानों ने दिया धरना, केन मैनेजर को बंधक बनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: गन्ना तौल बंद होने पर किसानों ने दिया धरना, केन मैनेजर को बंधक बनाया
विज्ञापन
ऊंचागांव गन्ना क्रय केंद्र पर धरना पर बैठे किसान। संवाद
विज्ञापन
ऊंचागांव। गन्ना क्रय केंद्र ऊंचागांव पर तौल बंद होने से नाराज किसानों ने धरना दिया। इस दौरान केन मैनेजर को बंधक बना लिया। इसकी सूचना मिलने पर चीनी मिल के एरिया मैनेजर क्रय केंद्र पर पहुंचे और उनके आश्वासन पर किसानों ने धरना को समाप्त किया।
क्षेत्रीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष जगबीर सिंह भाटी के नेतृत्व में सोमवार को ऊंचागांव गन्ना क्रय केंद्र पर किसान पहुंचे।
बताया कि केंद्र पर तौल बंद होने के कारण किसानों का गन्ना खेतों में पड़ा हुआ है। गुस्साएं किसानों ने हंगामा करते हुए केंद्र परिसर में धरना पर बैठ गए। इसकी सूचना किसानों की समस्या को सुनने के केन मैनेजर वहां पहुंच गए। उन्हें किसानों ने बंधक बना लिया।
करीब तीन घंटे धरने पर बैठे किसानों को एरिया मैनेजर प्रदीप त्यागी के केंद्र पर तौल चालू कराने के आश्वासन पर किसानों का गुस्सा शांत हुआ तब जाकर कैन मैनेजर को बंधकमुक्त किया।
धरने की अध्यक्षता चौधरी हरवीर सिंह ने की और संचालन बब्लू चौधरी ने किया। इस दौरान रामभूल सिंह, सतपाल मलिक, सुधीर चौधरी, प्रेमराज भाटी, ब्रजपाल सिंह, बीरपाल और बलजीत समेत अन्य किसान मौजूद रहे।
Trending Videos
क्षेत्रीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष जगबीर सिंह भाटी के नेतृत्व में सोमवार को ऊंचागांव गन्ना क्रय केंद्र पर किसान पहुंचे।
बताया कि केंद्र पर तौल बंद होने के कारण किसानों का गन्ना खेतों में पड़ा हुआ है। गुस्साएं किसानों ने हंगामा करते हुए केंद्र परिसर में धरना पर बैठ गए। इसकी सूचना किसानों की समस्या को सुनने के केन मैनेजर वहां पहुंच गए। उन्हें किसानों ने बंधक बना लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब तीन घंटे धरने पर बैठे किसानों को एरिया मैनेजर प्रदीप त्यागी के केंद्र पर तौल चालू कराने के आश्वासन पर किसानों का गुस्सा शांत हुआ तब जाकर कैन मैनेजर को बंधकमुक्त किया।
धरने की अध्यक्षता चौधरी हरवीर सिंह ने की और संचालन बब्लू चौधरी ने किया। इस दौरान रामभूल सिंह, सतपाल मलिक, सुधीर चौधरी, प्रेमराज भाटी, ब्रजपाल सिंह, बीरपाल और बलजीत समेत अन्य किसान मौजूद रहे।