{"_id":"68c847f3c43756607304964f","slug":"former-block-pramukh-vinod-chaudhary-murdered-by-slitting-his-throat-bulandshahr-news-c-30-gbd1005-721772-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या
विज्ञापन

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक की पत्नी, पुत्र व अन्य। संवाद
विज्ञापन
खुर्जा। खुर्जा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की रविवार देर रात हत्या कर दी गई। माथे पर गोली मारने के बाद उनका गला भी रेता गया। सोमवार सुबह करीब नौ बजे उनके छोटे भाई बंटी और सुधीर अपनी फर्टिलाइजर की दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। भाई सुधीर ने दो नामजद समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। खुर्जा थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ी निवासी बंटी चौधरी ने बताया कि उनके बड़े भाई विनोद चौधरी (55) का खुर्जा-जेवर मार्ग पर जाहिदपुर कला गांव में मकान है। पहली मंजिल पर वह रहते थे और नीचे कार्यालय बनाया हुआ था। कार्यालय के बाहर बंटी की पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर की दुकान व लैब है। सोमवार सुबह लगभग नौ बजे बंटी चौधरी और भाई सुधीर चौधरी दुकान पर पहुंचे तो पीछे बने कार्यालय में बिस्तर पर विनोद चौधरी का लहूलुहान शव पड़ा था। मौके पर खून से सना चाकू और जूठे बर्तन पड़े थे।
पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लगभग दस बजे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए और पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की।
घटनास्थल पर दो क्षेत्राधिकारी समेत छह थानों की पुलिस टीम मौजूद रही। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली के पांडव नगर में रह रहीं विनोद की पत्नी रजनी, बेटा अनमोल और बेटी मिट्ठी भी आ गए।
सुधीर चौधरी ने मामले में तहरीर देकर अहरौली गांव निवासी युग, नौकर अंकित और एक अज्ञात पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। सुधीर ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों पहले ही युग ने उनके भाई विनोद चौधरी को रास्ते में रोककर जमीन के सौदे के रुपये देने और हत्या करने की धमकी दी थी।
दो दिन पहले छुट्टी लेकर चला गया था नौकर : विनोद के भाई सुधीर ने बताया कि पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर की लैब में चोला के फौलादपुर गांव निवासी अंकित काम करता था। अंकित 13 सितंबर को ही छुट्टी लेकर चला गया था। विनोद चौधरी के कार्यालय के पीछे बने हिस्से में पालतू कुत्ता रहता है। रात के समय उसको खोल दिया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार्यालय के बाहर और अंदर सीसीटीवी तो थे लेकिन डीबीआर गायब थी।
16 फरवरी को मिली भाजपा की सदस्यता, फिर हुई निरस्त : विनोद चौधरी को 16 फरवरी 2024 को ही भाजपा की सदस्यता मिली थी। किरकिरी होने पर कुछ दिन बाद ही उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

Trending Videos
पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लगभग दस बजे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए और पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर दो क्षेत्राधिकारी समेत छह थानों की पुलिस टीम मौजूद रही। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली के पांडव नगर में रह रहीं विनोद की पत्नी रजनी, बेटा अनमोल और बेटी मिट्ठी भी आ गए।
सुधीर चौधरी ने मामले में तहरीर देकर अहरौली गांव निवासी युग, नौकर अंकित और एक अज्ञात पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। सुधीर ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों पहले ही युग ने उनके भाई विनोद चौधरी को रास्ते में रोककर जमीन के सौदे के रुपये देने और हत्या करने की धमकी दी थी।
दो दिन पहले छुट्टी लेकर चला गया था नौकर : विनोद के भाई सुधीर ने बताया कि पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर की लैब में चोला के फौलादपुर गांव निवासी अंकित काम करता था। अंकित 13 सितंबर को ही छुट्टी लेकर चला गया था। विनोद चौधरी के कार्यालय के पीछे बने हिस्से में पालतू कुत्ता रहता है। रात के समय उसको खोल दिया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार्यालय के बाहर और अंदर सीसीटीवी तो थे लेकिन डीबीआर गायब थी।
16 फरवरी को मिली भाजपा की सदस्यता, फिर हुई निरस्त : विनोद चौधरी को 16 फरवरी 2024 को ही भाजपा की सदस्यता मिली थी। किरकिरी होने पर कुछ दिन बाद ही उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।