{"_id":"68c8478ecf6fec2e3b00474d","slug":"explanation-sought-from-326-schools-for-low-enrollment-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-140574-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: कम नामांकन करने पर 326 स्कूलों से स्पष्टीकरण तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: कम नामांकन करने पर 326 स्कूलों से स्पष्टीकरण तलब
विज्ञापन

विज्ञापन
बुलंदशह। जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चलो स्कूल चलें अभियान में जिले के 326 स्कूलों की प्रगति अच्छी नहीं रही। इन स्कूलों में शिक्षक 10 छात्रों के प्रवेश भी नहीं करा पाए। बीएसए ने संबंधित ब्लॉक के बीईओ को आदेश जारी कर इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही इनका वेतन रोकने की तैयारी शुरू कर दी है।
मौजूदा सत्र में बेसिक स्कूलों में करीब 40 हजार नए बच्चों के प्रवेश कक्षा एक से लेकर आठ तक में हुए हैं। प्रेरणा पोर्टल पर सीधा प्रवेश का डाटा अपलोड होता है। प्रतिदिन अभियान की समीक्षा भी होती है इसमें देखा जाता है कितने बच्चों के प्रवेश कक्षावार हुए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा एक में प्रेरणा पोर्टल पर शून्य से पांच नामांकन करने वाले स्कूलों की संख्या 279 है। यह स्कूल दानपुर, गुलावठी, खुर्जा, शिकारपुर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, पहासू व अन्य सभी ब्लॉक के हैं। ऐसे में इन ब्लॉकों के बीईओ को निर्देश जारी कर शिक्षकों का स्पष्टीकरण लेकर विभाग में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
प्रेरणा पोर्टल पर स्कूल चलो अभियान की समीक्षा की गई। इसमें 326 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें 10 नामांकन भी नहीं हो सके हैं। बीईओ को सूची भेज दी गई है। शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीईओ अब समीक्षा कर रिपोर्ट देंगे। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Trending Videos
मौजूदा सत्र में बेसिक स्कूलों में करीब 40 हजार नए बच्चों के प्रवेश कक्षा एक से लेकर आठ तक में हुए हैं। प्रेरणा पोर्टल पर सीधा प्रवेश का डाटा अपलोड होता है। प्रतिदिन अभियान की समीक्षा भी होती है इसमें देखा जाता है कितने बच्चों के प्रवेश कक्षावार हुए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा एक में प्रेरणा पोर्टल पर शून्य से पांच नामांकन करने वाले स्कूलों की संख्या 279 है। यह स्कूल दानपुर, गुलावठी, खुर्जा, शिकारपुर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, पहासू व अन्य सभी ब्लॉक के हैं। ऐसे में इन ब्लॉकों के बीईओ को निर्देश जारी कर शिक्षकों का स्पष्टीकरण लेकर विभाग में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेरणा पोर्टल पर स्कूल चलो अभियान की समीक्षा की गई। इसमें 326 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें 10 नामांकन भी नहीं हो सके हैं। बीईओ को सूची भेज दी गई है। शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीईओ अब समीक्षा कर रिपोर्ट देंगे। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे, बेसिक शिक्षा अधिकारी