{"_id":"68c847610ce43e33bb0efba4","slug":"a-young-man-died-of-fever-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-140580-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बुखार से युवक, उल्टी-दस्त से मासूम की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बुखार से युवक, उल्टी-दस्त से मासूम की मौत
विज्ञापन

बुखार से मृतक कृष्ण का फाइल फोटो
विज्ञापन
बुलंदशहर। जिले में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। शनिवार को बुखार से पीड़ित एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गांव जमुनाठेर निवासी युवक की सात माह पहले ही शादी हुई थी। गांव में कई लोग वायरल बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। वहीं उल्टी-दस्त से एक मासूम की भी मौत हो गई।
सदर तहसील क्षेत्र के गांव जमुनाठेर निवासी ओमवीर के 21 वर्षीय पुत्र कृष्ण की सात माह पूर्व शादी हुई थी। गांव निवासी जनसेवक सुमित शर्मा ने बताया कि कृष्ण पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। परिवार के सदस्य कृष्ण का उपचार करवा रहे थे। शुरुआत में झोलाछाप से इलाज करवाया। राहत न मिलने पर शुक्रवार को बुलंदशहर ले गए। शुरूआत में नगर के डीएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दिखाया।
वहां चिकित्सक ने गंभीर हालत बताकर दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। शनिदेव मंदिर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सुमित ने बताया कि गांव में करीब 30 से 40 लोग बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। गांव में गंदगी और जलभराव की समस्या भी है।
जिला चिकित्सालय समेत अन्य अस्पताल पहुंच रहे बुखार पीड़ित : मौसम बदलने से इन दिनों वायरल का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला चिकित्सालय समेत अन्य सरकारी एवं निजी अस्पताल में प्रतिदिन बुखार पीड़ित उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन ओपीडी में ऐसे मरीजों की भीड़ लग रही है। सोमवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी में 150 से अधिक बुखार पीड़ितों ने चिकित्सकों से परामर्श ले उपचार कराया। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. परवेंद्र सिंह ने बताया कि मौसम बदलने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। ओपीडी में प्रतिदिन बुखार पीड़ित उपचार कराने के लिए आ रहे हैं। लक्षण के आधार पर ब्लड जांच कराई जा रही है। बुखार होने पर पंजीकृत चिकित्सक या सरकारी चिकित्सालय में चिकित्सकों को दिखा दवा का सेवन करें। ओपीडी में आए प्रमोद ने बताया कि बुखार से पीड़ित होने पर चिकित्सक को दिखाया तो पांच दिन की दवा लिखने के साथ ब्लड जांच कराने की सलाह दी है।

Trending Videos
सदर तहसील क्षेत्र के गांव जमुनाठेर निवासी ओमवीर के 21 वर्षीय पुत्र कृष्ण की सात माह पूर्व शादी हुई थी। गांव निवासी जनसेवक सुमित शर्मा ने बताया कि कृष्ण पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। परिवार के सदस्य कृष्ण का उपचार करवा रहे थे। शुरुआत में झोलाछाप से इलाज करवाया। राहत न मिलने पर शुक्रवार को बुलंदशहर ले गए। शुरूआत में नगर के डीएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां चिकित्सक ने गंभीर हालत बताकर दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। शनिदेव मंदिर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सुमित ने बताया कि गांव में करीब 30 से 40 लोग बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। गांव में गंदगी और जलभराव की समस्या भी है।
जिला चिकित्सालय समेत अन्य अस्पताल पहुंच रहे बुखार पीड़ित : मौसम बदलने से इन दिनों वायरल का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला चिकित्सालय समेत अन्य सरकारी एवं निजी अस्पताल में प्रतिदिन बुखार पीड़ित उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन ओपीडी में ऐसे मरीजों की भीड़ लग रही है। सोमवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी में 150 से अधिक बुखार पीड़ितों ने चिकित्सकों से परामर्श ले उपचार कराया। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. परवेंद्र सिंह ने बताया कि मौसम बदलने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। ओपीडी में प्रतिदिन बुखार पीड़ित उपचार कराने के लिए आ रहे हैं। लक्षण के आधार पर ब्लड जांच कराई जा रही है। बुखार होने पर पंजीकृत चिकित्सक या सरकारी चिकित्सालय में चिकित्सकों को दिखा दवा का सेवन करें। ओपीडी में आए प्रमोद ने बताया कि बुखार से पीड़ित होने पर चिकित्सक को दिखाया तो पांच दिन की दवा लिखने के साथ ब्लड जांच कराने की सलाह दी है।