{"_id":"691b58f08d6f2dc5da0973b0","slug":"rising-pollution-has-led-to-increased-demand-for-air-purifiers-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-143756-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: प्रदूषण बढ़ने पर एयर प्यूरीफायर की बढ़ी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: प्रदूषण बढ़ने पर एयर प्यूरीफायर की बढ़ी मांग
विज्ञापन
नगर के अंसारी रोड स्थित एक दुकान से एयर प्यूरीफायर की जानकारी लेते ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर। जिले में वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से बाजार में एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ती जा रही है। लोग इसे घरों के अंदर लगाकर वायु प्रदूषण से बचाव का प्रयास कर रहे हैं। बाजार में आठ हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक के एयर प्यूरीफायर उपलब्ध हैं।
पिछले 47 दिनों में एक दिन चार सौ से अधिक, नौ दिन 300 से अधिक और 21 दिन 200 से अधिक एक्यूआई मापा जा चुका है। ऐसे में लोगों को स्वच्छ हवा लेने में परेशानी हो रही है। ऋतिक शर्मा और पुरु शर्मा ने बताया कि वायु प्रदूषण से स्वयं एवं परिवार को बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदा है।
अंसारी रोड स्थित एक इलेक्टि्रक शोरूम के संचालक मुकेश चंद्र मित्तल ने बताया कि एक्यूआई बढ़ने पर एयर प्यूरीफायर की मांग आनी शुरू हो गई है। प्रतिदिन ग्राहक एयर प्यूरीफायर की खरीदारी करने आ रहे हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि प्रतिवर्ष नवंबर एवं दिसंबर माह में एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ जाती है।
घरों के दरवाजे एवं खिड़कियां के खुलने से खराब हवा अंदर प्रवेश कर जाती है और उसके धूल के कण अंदर ही बैठ जाते हैं। खराब हवा में मौजूद अन्य भारी कण भी हवा में बैठ जाते हैं, ऐसे में घरों के अंदर की हवा खराब होना शुरू हो जाती है। ऐसे में एयर प्यूरीफायर दूषित हवा को साफ करने का काम करता है।
Trending Videos
पिछले 47 दिनों में एक दिन चार सौ से अधिक, नौ दिन 300 से अधिक और 21 दिन 200 से अधिक एक्यूआई मापा जा चुका है। ऐसे में लोगों को स्वच्छ हवा लेने में परेशानी हो रही है। ऋतिक शर्मा और पुरु शर्मा ने बताया कि वायु प्रदूषण से स्वयं एवं परिवार को बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंसारी रोड स्थित एक इलेक्टि्रक शोरूम के संचालक मुकेश चंद्र मित्तल ने बताया कि एक्यूआई बढ़ने पर एयर प्यूरीफायर की मांग आनी शुरू हो गई है। प्रतिदिन ग्राहक एयर प्यूरीफायर की खरीदारी करने आ रहे हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि प्रतिवर्ष नवंबर एवं दिसंबर माह में एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ जाती है।
घरों के दरवाजे एवं खिड़कियां के खुलने से खराब हवा अंदर प्रवेश कर जाती है और उसके धूल के कण अंदर ही बैठ जाते हैं। खराब हवा में मौजूद अन्य भारी कण भी हवा में बैठ जाते हैं, ऐसे में घरों के अंदर की हवा खराब होना शुरू हो जाती है। ऐसे में एयर प्यूरीफायर दूषित हवा को साफ करने का काम करता है।