सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   The festival of Lohri has arrived, it has arrived... celebrate it with great joy, friend...

Bulandshahar News: आया लोहड़ी दा त्योहार, हो आया... खुशियां खूब मनाओ यार...

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:59 PM IST
विज्ञापन
The festival of Lohri has arrived, it has arrived... celebrate it with great joy, friend...
नगर के प्रीत विहार में लोहड़ी मनाते लोग। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर/गुलावठी/शिकारपुर। जिलेभर में मंगलवार को लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घरों में आग जलाकर लोगों ने ढोल की थाप पर जमकर भंगड़ा व गिद्दा किया। मूंगफली, मक्का, रेवड़ी का प्रसाद बांटा गया। पंजाबी समाज के लोगों ने जलती हुई लोहड़ी की परिक्रमा कर परिवार की खुशहाली की कामना की। इस दौरान आया लोहड़ी दा त्योहार, हो आया... खुशियां खूब मनाओ यार... और सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा हो... सरीखे लोहड़ी के परंपरागत गीतों की गूंज रही।
Trending Videos

लोहड़ी का दिन पंजाबी समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास होता है। शाम को घरों के आंगन और गुरुद्वारों में लोहड़ी के लिए लकड़ियां सजाई गईं। रात में परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से लोहड़ी का पूजन किया। इसमें रेवड़ी, तिल, मूंगफली और चावल डालकर सुख व समृद्धि की अरदास की। मूंगफली और रेवड़ी का सभी ने जमकर आनंद लिया। रंगोली पर खूबसूरत तरीके से लोहड़ी को सजाया गया। देर रात तक लोहड़ी के गीतों की गूंज रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

नगर के पंजाबी क्वार्टर, देवीपुरा स्थित भवन, प्रीत विहार, लक्ष्मीनगर, मोतीबाग व लाल तालाब समेत कई जगह पंजाबी समुदाय के लोगों में लोहड़ी को लेकर उत्साह देखा गया। वहीं, नवविवाहिताओं ने लोहड़ी को अलग अंदाज में मनाया।
दूसरी ओर शिक्षण संस्थानों में भी लोहड़ी धूमधाम से मनाई। शिकारपुर के विजडम वर्ल्ड स्कूल में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र कनयाल, कनिष्का, दृष्टि, साक्षी, देव्यांशी व भूमि आदि छात्र-छात्राओं ने मधुर गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य राजकुमार तेवतिया ने कहा कि लोहड़ी पर्व प्रकृति और परिश्रम से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पर्व है। जो नई फसल के स्वागत का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक संजय जैन, निदेशक नमन जैन, प्रधानाचार्य राजकुमार तेवतिया, उप प्रधानाचार्य सचिन वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।
गुलावठी क्षेत्र के गांव अट्टा स्थित नेकी राम ग्लोबल स्कूल में लोहड़ी का पर्व को पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. विनय कुमार एवं प्रधानाचार्या डॉ. आरती चपराणा ने स्टाफ को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। लोहड़ी के मौके पर मूंगफली, गजक, रेवड़ी एवं पॉपकॉर्न का वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
-----
मकर संक्रांति कल, रेवड़ी व गजक की हुई बिक्री
बुलंदशहर। इस बार मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी को मनाने का विधान बन रहा है। हालांकि तमाम परिवाराें में बुधवार को भी मकर संक्रांति मनाई जाएगी। पं. राज शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम को 5:50 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए उदया तिथि 15 जनवरी को है। इसी दिन मकर संक्रांति मनाना शुभ रहेगा। कुछ घरों में बुधवार को भी मकर संक्रांति मनाने की तैयारी है।
शास्त्रों में उल्लेख है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा, यमुना, सरस्वती अथवा किसी भी पवित्र जल स्रोत में स्नान करने से मनुष्य के समस्त पापों का क्षय होता है। साथ ही ब्राह्मणों, साधुओं और दीन-दुःखी, निर्धन, जरूरतमंद लोगों को दान देने से भगवान सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त होती है। वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को मकर संक्रांति मनाने के लिए बाजारों में मूंगफली, रेवड़ी व गजक की जमकर बिक्री हुई। इसे मनाने के लिए लोगों खासकर महिलाओं ने तैयारी पूरी कर ली है।

नगर के प्रीत विहार में लोहड़ी मनाते लोग। संवाद

नगर के प्रीत विहार में लोहड़ी मनाते लोग। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed