{"_id":"6952b5d4b9f0ce8c8d0bfc47","slug":"the-increasing-number-of-dogs-will-be-controlled-abc-center-will-be-built-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-146127-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगेगी लगाम, बनेगा एबीसी सेंटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगेगी लगाम, बनेगा एबीसी सेंटर
विज्ञापन
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर विरोध कर अपनी बात रखते सभासद। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर। नगर पालिका सभागार में सोमवार को पालिका की मासिक बोर्ड बैठक हुई, जिसमें शहर के विकास से संबंधित 91 प्रस्ताव रखे गए। इनमें से 90 प्रस्तावों को बहुमत से पारित कर दिया गया। एक प्रस्ताव को आगामी बोर्ड बैठक के लिए टाल दिया गया। 90 में 65 प्रस्ताव ऐसे थे जिन पर सदन में न तो चर्चा की गई और न ही उन्हें पढ़ा गया। कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी सभासदों ने चर्चा करने से परहेज किया। सभासदों ने कहा कि सभी प्रस्तावों को पहले ही पढ़ लिया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को बोर्ड बैठक हुई। शुरुआत में जुलाई से नवंबर माह तक के आय-व्यय पर चर्चा की गई। बोर्ड बैठक में पालिका के स्वास्थ्य अनुभाग में 450 सफाई श्रमिक, 50 ड्राइवर व 10 चौकीदार की संविदा जनहित में 15 अप्रैल तक किए जाने पर सभासदों ने सहमति दी। ठेका पद्धति पर 10 वार्डों में निजीकरण के माध्यम से सफाई कार्य की निविदा बढ़ाने पर सभी ने सहमति दी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नुमाइश मैदान के पास बने एमआरएफ सेंटर पर आग लगने से कूड़ा छटान की प्रक्रिया बंद चलने पर 25 करोड़ से उपकरणों की मरम्मत कराने के प्रस्ताव को हंगामे के बीच पारित कर दिया गया।
सभासद सुखदेव शर्मा ने कहा कि 40 लाख से बना एमआरएफ सेंटर एक वर्ष में ही आग की भेंट चढ़ गया, इसके लिए एक कमेटी बना देखरेख की जिम्मेदारी दी जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा लेने के लिए ई-रिक्शा चालकों के संग 50 हेल्पर कर्मी की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि, शहर के विकास को गति देने और आम लोगों की समस्याओं के समाधान पर कोई गंभीर चर्चा नहीं हुई। वहीं, सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।
65 प्रस्ताव बिना पढ़े हुए पास
बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 584 से 616 और 622 से 653 प्रस्ताव बिना चर्चा के पारित कर दिए गए। जबकि इनमें कूड़ा निस्तारण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल रहा। साथ ही पालिका क्षेत्र में 1000 कुत्तों की नसबंदी कराने की स्वीकृति भी बिना पढ़े पास की गई। जबकि पूर्व में भी दो बार में करीब 25 लाख खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन न तो सभासदों ने पूर्व में खर्च धनराशि को लेकर और न ही नए प्रस्ताव को लेकर कोई चर्चा की। इसके अलावा निराश्रित कुत्तों की जनसंख्या की रोकथाम को एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी बिना पढ़े पास किया गया। वहीं, शहर से प्रतिदिन निकलने वाले 90 टन कूड़े का निजी एजेंसी से 500 रुपये प्रति टन की दर से निस्तारण कराया जाएगा। यह प्रस्ताव ऐसे समय में पारित हुआ है जब कूड़ा निस्तारण पर पहले ही पांच करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं और शहर में कूड़ा निस्तारण प्लांट तथा चार एमआरएफ सेंटर संचालित होने का दावा किया जा रहा है। बैठक के दौरान सभासदों ने अपनी निजी समस्याओं को अध्यक्ष और नगर पालिका ईओ के समक्ष रखा।
अधिकारियों पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप
सभासद त्रिभुवन, कमलकांत समेत अन्य ने सदन में आरोप लगाया कि कर विभाग के अधिकारी रिश्वत के बिना काम नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि कई करदाताओं से रिश्वत लेकर उनका कर कम किया गया है, जबकि अन्य लोगों को चक्कर लगवाए जा रहे हैं। बोर्ड बैठक में सभासद अजय शर्मा, सुनील शर्मा, सुखदेव शर्मा व योगेश गुप्ता आदि ने प्रस्तावों पर नोकझोंक की।
बिना सभासद की अनुमति के नहीं होगा कोई खोदाई का कार्य
सभासद योगेश गुप्ता, अजय शर्मा व सुनील शर्मा ने कहा कि पहले गैस के लिए सड़कों की खोदाई कर छोड़ दिया। अब जल निगम वाले खोदाई कर सड़कों को यूं ही छोड़ देते हैं। इससे नगरवासियों को परेशानियां होती हैं। जबकि जहां जल निगम की जरूरत है, उस जगह लाइन नहीं डाल रहे, जहां पहले से लाइन है, वहां पर डाल रहे हैं। पालिका अध्यक्ष ने बिना सभासद की अनुमति के वार्ड में कोई भी खोदाई का कार्य न करने का आश्वासन दिया।
एक प्रस्ताव को छोड़ सभी पर सभासदों ने सहमति दी है। नगर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनने के साथ 1000 कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी। साथ ही 34 मोहल्लों में नाली, पुलिया, सड़क आदि का निर्माण होगा। - डॉ. अश्विनी कुमार, पालिका ईओ
सभासदों की मांग पर जल निगम के एई व जेई को बुलाया गया। सभासद की अनुमति पर ही वार्ड में खोदाई का कार्य कराया जाएगा। - दीप्ति मित्तल, पालिका अध्यक्ष
Trending Videos
नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को बोर्ड बैठक हुई। शुरुआत में जुलाई से नवंबर माह तक के आय-व्यय पर चर्चा की गई। बोर्ड बैठक में पालिका के स्वास्थ्य अनुभाग में 450 सफाई श्रमिक, 50 ड्राइवर व 10 चौकीदार की संविदा जनहित में 15 अप्रैल तक किए जाने पर सभासदों ने सहमति दी। ठेका पद्धति पर 10 वार्डों में निजीकरण के माध्यम से सफाई कार्य की निविदा बढ़ाने पर सभी ने सहमति दी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नुमाइश मैदान के पास बने एमआरएफ सेंटर पर आग लगने से कूड़ा छटान की प्रक्रिया बंद चलने पर 25 करोड़ से उपकरणों की मरम्मत कराने के प्रस्ताव को हंगामे के बीच पारित कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभासद सुखदेव शर्मा ने कहा कि 40 लाख से बना एमआरएफ सेंटर एक वर्ष में ही आग की भेंट चढ़ गया, इसके लिए एक कमेटी बना देखरेख की जिम्मेदारी दी जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा लेने के लिए ई-रिक्शा चालकों के संग 50 हेल्पर कर्मी की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि, शहर के विकास को गति देने और आम लोगों की समस्याओं के समाधान पर कोई गंभीर चर्चा नहीं हुई। वहीं, सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।
65 प्रस्ताव बिना पढ़े हुए पास
बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 584 से 616 और 622 से 653 प्रस्ताव बिना चर्चा के पारित कर दिए गए। जबकि इनमें कूड़ा निस्तारण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल रहा। साथ ही पालिका क्षेत्र में 1000 कुत्तों की नसबंदी कराने की स्वीकृति भी बिना पढ़े पास की गई। जबकि पूर्व में भी दो बार में करीब 25 लाख खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन न तो सभासदों ने पूर्व में खर्च धनराशि को लेकर और न ही नए प्रस्ताव को लेकर कोई चर्चा की। इसके अलावा निराश्रित कुत्तों की जनसंख्या की रोकथाम को एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी बिना पढ़े पास किया गया। वहीं, शहर से प्रतिदिन निकलने वाले 90 टन कूड़े का निजी एजेंसी से 500 रुपये प्रति टन की दर से निस्तारण कराया जाएगा। यह प्रस्ताव ऐसे समय में पारित हुआ है जब कूड़ा निस्तारण पर पहले ही पांच करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं और शहर में कूड़ा निस्तारण प्लांट तथा चार एमआरएफ सेंटर संचालित होने का दावा किया जा रहा है। बैठक के दौरान सभासदों ने अपनी निजी समस्याओं को अध्यक्ष और नगर पालिका ईओ के समक्ष रखा।
अधिकारियों पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप
सभासद त्रिभुवन, कमलकांत समेत अन्य ने सदन में आरोप लगाया कि कर विभाग के अधिकारी रिश्वत के बिना काम नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि कई करदाताओं से रिश्वत लेकर उनका कर कम किया गया है, जबकि अन्य लोगों को चक्कर लगवाए जा रहे हैं। बोर्ड बैठक में सभासद अजय शर्मा, सुनील शर्मा, सुखदेव शर्मा व योगेश गुप्ता आदि ने प्रस्तावों पर नोकझोंक की।
बिना सभासद की अनुमति के नहीं होगा कोई खोदाई का कार्य
सभासद योगेश गुप्ता, अजय शर्मा व सुनील शर्मा ने कहा कि पहले गैस के लिए सड़कों की खोदाई कर छोड़ दिया। अब जल निगम वाले खोदाई कर सड़कों को यूं ही छोड़ देते हैं। इससे नगरवासियों को परेशानियां होती हैं। जबकि जहां जल निगम की जरूरत है, उस जगह लाइन नहीं डाल रहे, जहां पहले से लाइन है, वहां पर डाल रहे हैं। पालिका अध्यक्ष ने बिना सभासद की अनुमति के वार्ड में कोई भी खोदाई का कार्य न करने का आश्वासन दिया।
एक प्रस्ताव को छोड़ सभी पर सभासदों ने सहमति दी है। नगर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनने के साथ 1000 कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी। साथ ही 34 मोहल्लों में नाली, पुलिया, सड़क आदि का निर्माण होगा। - डॉ. अश्विनी कुमार, पालिका ईओ
सभासदों की मांग पर जल निगम के एई व जेई को बुलाया गया। सभासद की अनुमति पर ही वार्ड में खोदाई का कार्य कराया जाएगा। - दीप्ति मित्तल, पालिका अध्यक्ष
