{"_id":"695fe33a610c50d9c3033c57","slug":"unidentified-youths-blood-soaked-body-found-in-empty-plot-suspicion-of-murder-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-111031-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: खाली प्लॉट में मिला अज्ञात युवक का लहूलुहान शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: खाली प्लॉट में मिला अज्ञात युवक का लहूलुहान शव, हत्या की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
खुर्जा। अगवाल कट के पास खाली प्लॉट में बृहस्पतिवार दोपहर को अज्ञात युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे और पास में खून से सनी ईंट भी मिली। इसको देख मौके पर मौजूद लोग और पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की और शव की शिनाख्त शुरू कर दी है।
अगवाल गांव निवासी आसिफ ने बताया कि जीटी रोड पर कट के पास उनका प्लॉट है। बृहस्पतिवार दोपहर को वह अपने प्लॉट पर मिट्टी समतल कराने गए थे। वहां उन्होंने देखा कि प्लॉट के किनारे एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा है। बताया कि मृतक के चेहरे को किसी हथियार से बुरी तरह से कुचला हुआ था। वहीं, आसपास जमीन और ईंट पर खून के निशान भी थे। आसिफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस टीम पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के गांवों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके पर एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह और सीओ शोभित कुमार भी पहुंचे। शव के बाई कलाई के पास नीरज नाम लिखा हुआ था, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।
Iप्रथम दृष्टया मृतक के चेहरे पर चोट के निशान सामने आए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। - डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी देहात, बुलंदशहरI
Trending Videos
अगवाल गांव निवासी आसिफ ने बताया कि जीटी रोड पर कट के पास उनका प्लॉट है। बृहस्पतिवार दोपहर को वह अपने प्लॉट पर मिट्टी समतल कराने गए थे। वहां उन्होंने देखा कि प्लॉट के किनारे एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा है। बताया कि मृतक के चेहरे को किसी हथियार से बुरी तरह से कुचला हुआ था। वहीं, आसपास जमीन और ईंट पर खून के निशान भी थे। आसिफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस टीम पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के गांवों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके पर एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह और सीओ शोभित कुमार भी पहुंचे। शव के बाई कलाई के पास नीरज नाम लिखा हुआ था, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।
Iप्रथम दृष्टया मृतक के चेहरे पर चोट के निशान सामने आए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। - डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी देहात, बुलंदशहरI