{"_id":"68a62ce93604aace9a09959e","slug":"a-monkey-injured-30-people-in-20-days-chandauli-news-c-189-1-svns1010-135328-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंदौली में बंदर का आतंक: 20 दिन में 30 लोगों को किया जख्मी, बच्चों पर हमला कर रहा बंदर; कोचिंग सेंटर हुआ बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंदौली में बंदर का आतंक: 20 दिन में 30 लोगों को किया जख्मी, बच्चों पर हमला कर रहा बंदर; कोचिंग सेंटर हुआ बंद
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 21 Aug 2025 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार
चंदौली में एक बंदर ने 20 दिन में 30 लोगों को जख्मी कर दिया। बंदर के आतंक से परेशान होकर एक संचालक ने कोचिंग सेंटर बंद कर दिया। वहीं बंदर के भय से महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल रही हैं।

बंदर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली शहर के लाठ नंबर दो में पिछले 20 दिनों से एक बंदर के उत्पात से लोग परेशान है। 20 दिनों में बंदर ने 30 लोगों को काटकर जख्मी किया है। इसमें सबसे ज्यादा बच्चे हैं। कोचिंग में पढ़ने जाने वाले बच्चों के सिर पर बंदर बैठ जाता है। उन्हे काट भी लेता है। बंदर की वजह से एक कोचिंग संचालक ने कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया है।
बंदर के भय से महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती है। बंदर लोगों को काटने और कपड़े फाड़ने के साथ ही सामान भी बर्बाद कर दे रहा है। हैरान करने की बात तो ये है कि नगर पालिका के पास बंदर पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। नगरपालिका प्रशासन मथुरा की बंदर पकड़ने वाली संस्था से बंदर को पकड़ने का आग्रह किया। संस्था ने एक बंदर को पकड़ने से मना कर दिया।
बंदर ने लाठ नंबर दो के अभिषेक, शिवम, दीपक, स्नेहा, राधा, हर्ष, सियाराम, आरती सहित 30 के करीब लोगों को काटकर जख्मी किया है।
किसी को पेट पर तो किसी को गर्दन पर काटा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों पर बंदर हमला कर दे रहा है। बंदर के दहशत के चलते क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें; वाराणसी में दिनदहाड़े हत्या: अधेड़ के कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारी गोली, बाइक सवार तीन बदमाशों ने मार डाला
ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या की शिकायत कई बार नगर पालिका से की गई, लेकिन पालिका ने हाथ खड़े कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि उनके पास बंदर पकड़ने के उपकरण ही नहीं हैं। सिर्फ एक बंदर को पकड़ने के लिए बाहर से विशेषज्ञ भी नहीं बुला सकते हैं। मथुरा की संस्था के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में 50 बंदर होंगे तो ही टीम बंदर पकड़ने चंदौली आएगी।

बंदर के भय से महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती है। बंदर लोगों को काटने और कपड़े फाड़ने के साथ ही सामान भी बर्बाद कर दे रहा है। हैरान करने की बात तो ये है कि नगर पालिका के पास बंदर पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। नगरपालिका प्रशासन मथुरा की बंदर पकड़ने वाली संस्था से बंदर को पकड़ने का आग्रह किया। संस्था ने एक बंदर को पकड़ने से मना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंदर ने लाठ नंबर दो के अभिषेक, शिवम, दीपक, स्नेहा, राधा, हर्ष, सियाराम, आरती सहित 30 के करीब लोगों को काटकर जख्मी किया है।
किसी को पेट पर तो किसी को गर्दन पर काटा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों पर बंदर हमला कर दे रहा है। बंदर के दहशत के चलते क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें; वाराणसी में दिनदहाड़े हत्या: अधेड़ के कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारी गोली, बाइक सवार तीन बदमाशों ने मार डाला
ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या की शिकायत कई बार नगर पालिका से की गई, लेकिन पालिका ने हाथ खड़े कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि उनके पास बंदर पकड़ने के उपकरण ही नहीं हैं। सिर्फ एक बंदर को पकड़ने के लिए बाहर से विशेषज्ञ भी नहीं बुला सकते हैं। मथुरा की संस्था के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में 50 बंदर होंगे तो ही टीम बंदर पकड़ने चंदौली आएगी।