{"_id":"69026e7f363110150605be17","slug":"a-young-man-carrying-young-women-on-his-bike-was-beaten-up-chandauli-news-c-189-1-svns1013-138378-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: युवतियों को बाइक पर बैठाकर ले जा रहे युवक की पिटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: युवतियों को बाइक पर बैठाकर ले जा रहे युवक की पिटाई
विज्ञापन
विज्ञापन
थाने के पीछे नेशनल हाईवे पर मंगलवार को बाइक से युवतियों के साथ चंदौली की तरफ जा रहे युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। आसपास के लोगों ने युवक को किसी प्रकार बचाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर युवतियों के रिश्तेदार आलोक कुमार के खिलाफ मुकदमा कर कार्रवाई में जुट गई है। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। वही घायल युवक का इलाज कराया गया।
फेसुड़ा गांव की दो युवती खरखोली गांव निवासी अपने मित्र किसन कुमार के साथ बाइक से चंदौली की तरफ जा रही थीं। इसी बीच युवतियों का रिश्तेदार उनको जाते देख लिया और अपने साथियों के साथ पीछा कर बाइक रोककर किसन की जमकर पिटाई कर दी।
जिससे वह घायल हो गया। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया की युवक की तहरीर के आधार पर आलोक कुमार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर युवतियों के रिश्तेदार आलोक कुमार के खिलाफ मुकदमा कर कार्रवाई में जुट गई है। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। वही घायल युवक का इलाज कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेसुड़ा गांव की दो युवती खरखोली गांव निवासी अपने मित्र किसन कुमार के साथ बाइक से चंदौली की तरफ जा रही थीं। इसी बीच युवतियों का रिश्तेदार उनको जाते देख लिया और अपने साथियों के साथ पीछा कर बाइक रोककर किसन की जमकर पिटाई कर दी।
जिससे वह घायल हो गया। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया की युवक की तहरीर के आधार पर आलोक कुमार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।