{"_id":"6902ff81ec1ba3687d02e8d8","slug":"administrative-officer-posted-at-chandauli-collectorate-died-in-road-accident-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: ड्यूटी से घर लौट रहे प्रशासनिक अधिकारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत से मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: ड्यूटी से घर लौट रहे प्रशासनिक अधिकारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत से मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 30 Oct 2025 11:32 AM IST
सार
Chandauli News: चंदौली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई। चंदौली कलेट्रेट में तैनात प्रशासनिक अधिकारी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
मृतक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा हाईवे पर बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चंदौली कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव (58) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई।
कैसे हुआ हादसा
बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव लंबे समय से वाराणसी के महमूरगंज आकाशवाणी के पास एक निजी फ्लैट में रह रहे थे। रोजाना ड्यूटी के लिए चंदौली आते-जाते थे। बुधवार की शाम भी मोटरसाइकिल से ड्यूटी के बाद वाराणसी जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने घायल अधिकारी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुर्घटना में शामिल वाहन तेज रफ्तार से गुजर रहा था, घटना के बाद मौके से भाग गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन वाराणसी से चंदौली जिला अस्पताल पहुंचे। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि कृष्ण कुमार रोजाना इसी मार्ग से दफ्तर जाते थे और हादसे के वक्त भी वह सामान्य रूप से लौट रहे थे।