{"_id":"6969dcadd5402eb6b00eedcf","slug":"bsp-district-president-ghanshyam-pradhan-video-viral-of-claiming-mayawati-birthday-17th-in-chandauli-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Politics: मायावती के जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष ने कराई किरकिरी, वायरल वीडियो; जमकर प्रतिक्रिया दे रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Politics: मायावती के जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष ने कराई किरकिरी, वायरल वीडियो; जमकर प्रतिक्रिया दे रहे लोग
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Chandauli News: चंदौली जिले में बसपा जिलाध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जिलाध्यक्ष मायावती के जन्मदिन को 17वां बता रहे हैं। हालांकि आसपास मौजूद कार्यकर्ता बार-बार 70वां बोल रहे हैं।
चंदौली के बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चंदौली जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन को लेकर बड़ी चूक कर दी। वीडियो में वे मायावती के जन्मदिन को “17वां जन्मदिन” बताते नजर आ रहे हैं, जबकि बगल में खड़े कार्यकर्ता बार-बार उन्हें “70वां जन्मदिन” बताने की कोशिश करते रहे। इसके बावजूद जिलाध्यक्ष लगातार 17वां जन्मदिन ही बोलते रहे। वे 70वें बेलने का प्रयास करते रहे लेकिन बोल नहीं पाए।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिला मुख्यालय में मायावती के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान का है। जब घनश्याम प्रधान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान जब उनसे मायावती के जन्मदिन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मंच से ही 17वां जन्मदिन कह दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें टोकते हुए सही उम्र बताने की कोशिश की, लेकिन वे बोल नहीं पाए। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया के अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर लोग वीडियो को शेयर करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें; UP: चार दिन से गायब बेटे का कुएं में मिला शव, हत्या का आरोप लगाकर पिता बोले- पुलिस सक्रिय होती तो जिंदा होता
बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन हर वर्ष 15 जनवरी को पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न जिलों में कार्यक्रम, गोष्ठी और जनसंपर्क अभियान आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान इस तरह की बयानबाजी ने पार्टी की किरकिरी करा दी है।
