सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Chandauli murder news: Drug dealer shot dead shooter captured on CCTV footage

चंदौली में खौफनाक वारदात: दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शूटर

अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 19 Nov 2025 01:12 PM IST
सार

Chandauli News: नगर में दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में शूटर कैद हो गया है। 

विज्ञापन
Chandauli murder news: Drug dealer shot dead shooter captured on CCTV footage
रोहिताश पाल की फाइल फोटो - फोटो : परिजन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर मंगलवार देर रात शहर के प्रमुख दवा व्यवसायी रोहिताश पाल (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात ने पूरे नगर में सनसनी फैला दी है। हुडी पहनकर आया शूटर घटना को अंजाम देने के बाद धर्मशाला गली की ओर भाग निकला। गली के सीसीटीवी कैमरे में उसका भागते हुए वीडियो कैद हो गया है। घटना के बाद से व्यापारियों में भारी दहशत व्याप्त है।

Trending Videos


क्या है पूरा मामला
रविनगर निवासी रोहिताश पाल की जीटी रोड पर 'पॉपुलर मेडिकल स्टोर' के नाम से दुकान है। रोज की तरह मंगलवार को भी वे करीब साढ़े दस बजे दुकान बंद कर रहे थे। स्कूटी पर बैठने से पहले वे कपड़ा निकालकर उसे साफ कर रहे थे, तभी हुडी पहने एक बदमाश पीछे से आया और उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। गोली लगते ही रोहिताश मौके पर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना के बाद मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों ने शोर मचाया। एक स्टाफ बदमाश के पीछे दौड़ा भी, लेकिन आरोपी धर्मशाला गली की ओर तेजी से भाग निकला। गली में लगे सीसीटीवी में शूटर के भगाने की स्पष्ट तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी पहचान में जुटी है। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग रोहिताश को अलीनगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर फैलते ही व्यापारी वर्ग में शोक और आक्रोश दोनों पनप गए।

घटना स्थल और आसपास के इलाकों में पुलिस ने देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना में शामिल व्यक्ति की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

उधर, शहर के व्यापारियों ने खुलेआम सड़क पर दवा व्यवसायी को गोली मारने की घटना को कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता करार दिया है। दुकानदारों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपी पकड़ा नहीं गया तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। व्यक्तिगत रंजिश, रंगदारी, पुरानी दुश्मनी या किसी और कारण से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीमों ने इलाके में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर ली है। शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि जब पुलिस चौकन्नी होने का दावा करती है, तब इतनी बड़ी घटना का हो जाना गंभीर चिंता का विषय है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed