{"_id":"692d8e80d7f7fa1086032a25","slug":"deputy-sp-trained-girl-students-at-police-pathshala-in-azad-inter-college-in-chandauli-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: 'चुप्पी तोड़ें, गलत होने पर बिना डरे खुलकर बोलें', डिप्टी एसपी ने छात्राओं को दी सीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: 'चुप्पी तोड़ें, गलत होने पर बिना डरे खुलकर बोलें', डिप्टी एसपी ने छात्राओं को दी सीख
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 01 Dec 2025 06:18 PM IST
सार
आजाद इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में डिप्टी एसपी कृष्णमुरारी शर्मा ने छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि चुप्पी तोड़ें और गलत होने पर बिना डरे खुलकर बोलें।
विज्ञापन
पुलिस की पाठशाला में सवाल करती छात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली में डिप्टी एसपी कृष्णमुरारी शर्मा ने कहा कि बालिकाओं को अब अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। अगर उनके साथ कुछ गलत हो रहा है या फिर कोइ दुर्व्यवहार कर रहा है तो बिना डरे उनको अपने अभिभावक या फिर पुलिस की बताना चाहिए। सोशल मीडिया से दूरी बनाएं। माता-पिता और गुरुजनों के अलावा किसी अन्य के बहकावे में न आएं। वे अमर उजाला की ओर से कठौरी में आयोजित पुलिस की पाठशाला में बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
Trending Videos
डिप्टी एसपी कृष्णमुरारी शर्मा ने कहा कि डायल 112 को बहुउद्देश्यीय बनाया गया है। बालिकाओं से कहा कि अगर आपकी गाड़ी कहीं खराब हो गई या फिर रात को कहीं साधन नहीं मिल पा रहा है तो भी आप डायल 112 पर कॉल कर सकते हैं। पुलिसकर्मी आपकेा वाहन से आपके गंतव्य तक पहुंचाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 1076 नंबर डायल कर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से सेवा ले सकते हैं। इसके अलावा 181 चाइल्ड लाइन, 1930 साइबर क्राइम और 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर है। इस पर आप कॉल कर शिकायत कर सकती हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश यादव ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया।
नशा, नींद और तेज रफ्तार, हादसे के मुख्य कारण
डिप्टी एसपी कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों को लेकर आज भी लोग सतर्क और जागरूक नहीं है। सड़क हादसे में ज्यादातर ओवर स्पीड़, हेलमेट न लगाने और यातायात नियमों का पालन न करने वाले युवाओं की मौत हो रही है। सड़क हादसों का तीन प्रमुख कारण है नशा, नींद और तेज रफ्तार। उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि आपके घर में कोई परिजन ऐसा करता है तो उसे रोकें। हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं, सिर के सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए।
छात्राओं के सवाल, सीओ के जवाब
1.सवाल-लड़कियों पर अपराध रोकने के लिए पुलिस क्या कर रही है। -काजल यादव
-पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। महिलाओं पर अपराध के 1090 हेल्पलाइन नंबर है। उनकी हर मदद की जाएगी।
2.सवाल-शराब के ठेके पर कई लोग आते-जाते बालिकाओं पर कमेंट करते हैं। -आकांक्षा कुमारी
-ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपलोग जहां ऐसा देखें तुरंत पुलिस की सूचित करें।
3.सवाल- महिलाएं कैसे आगे बढ़ेंगीं जब परिजन ही उनका सपोर्ट नहीं करते। -आंचल यादव
-परिस्थितियां सबसे साथ होती है, उन परिस्थितियों से लड़कर जो आगे जाता है वही सफल होता है।
4.सवाल-लड़कियां कैसे सुरक्षित रहेंगी। -ब्यूटी कुमारी
-आपकी सुरक्षा के लिए दिन-रात पुलिस है। कहीं कोई दिक्कत होने पर 112 या फिर 1090 पर कॉल करें।
छात्राओं के सवाल, सीओ के जवाब
1.सवाल-लड़कियों पर अपराध रोकने के लिए पुलिस क्या कर रही है। -काजल यादव
-पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। महिलाओं पर अपराध के 1090 हेल्पलाइन नंबर है। उनकी हर मदद की जाएगी।
2.सवाल-शराब के ठेके पर कई लोग आते-जाते बालिकाओं पर कमेंट करते हैं। -आकांक्षा कुमारी
-ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपलोग जहां ऐसा देखें तुरंत पुलिस की सूचित करें।
3.सवाल- महिलाएं कैसे आगे बढ़ेंगीं जब परिजन ही उनका सपोर्ट नहीं करते। -आंचल यादव
-परिस्थितियां सबसे साथ होती है, उन परिस्थितियों से लड़कर जो आगे जाता है वही सफल होता है।
4.सवाल-लड़कियां कैसे सुरक्षित रहेंगी। -ब्यूटी कुमारी
-आपकी सुरक्षा के लिए दिन-रात पुलिस है। कहीं कोई दिक्कत होने पर 112 या फिर 1090 पर कॉल करें।