{"_id":"68c9c8e6d2c394c5f90407eb","slug":"for-the-first-time-cbc-testing-facility-will-be-available-in-womens-hospital-chandauli-news-c-189-1-svns1013-136538-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: महिला चिकित्सालय में पहली बार मिलेगी सीबीसी जांच की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: महिला चिकित्सालय में पहली बार मिलेगी सीबीसी जांच की सुविधा
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी पीडीडीयू नगर। नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाली महिलाओं को सीबीसी (पूर्ण रक्त गणना) जांच के लिए पांच किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा। शीघ्र ही यह सुविधा अस्पताल में उपलब्ध होगी।
सरकार की ओर से अस्पताल प्रशासन को मशीन उपलब्ध करवा दी गई है। इसके लिए अस्पताल परिसर में कक्ष तैयार किया जा रहा है। नवरात्र में जांच शुरू हो जाएगी।
नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी काफी संख्या प्रसूताएं, महिलाएं और बच्चे जांच के लिए आते हैं। राजकीय महिला चिकित्सालय में लगभग 550 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इसमें 400 नये और 150 पुराने मरीज हैं। महिला अस्पताल होने के कारण यहां काफी संख्या गर्भवती महिलाएं भी आती हैं।
जिसमें सीबीसी (पूर्ण रक्त गणना) जांच की आवश्यकता होती है। इसके लिए महिलाओं को यहां से लगभग पांच किलोमीटर दूर भोगवार स्थित सीएचसी जाना पड़ता था या फिर प्राइवेट लैब में जांच करानी पड़ती थी। जहां मरीजों के लगभग 400 रुपये खर्च हो जाते हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी की पहल पर शासन की ओर से सीबीसी जांच के लिए नई मशीन भेजी गई है। यह मशीन लगभग एक लाख 80 हजार रुपये की लागत से अस्पताल में लगाई गई है। इस मशीन के लग जाने से खून से जुड़ी लाल रक्त कोशिकाएं , सफेद रक्त कोशिकाएं और उनके विभिन्न प्रकार, हीमोग्लोबिन, हेमेटोक्रिट और प्लेटलेट्स आदि की जांच करने में मदद मिलेगी।

Trending Videos
सरकार की ओर से अस्पताल प्रशासन को मशीन उपलब्ध करवा दी गई है। इसके लिए अस्पताल परिसर में कक्ष तैयार किया जा रहा है। नवरात्र में जांच शुरू हो जाएगी।
नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी काफी संख्या प्रसूताएं, महिलाएं और बच्चे जांच के लिए आते हैं। राजकीय महिला चिकित्सालय में लगभग 550 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इसमें 400 नये और 150 पुराने मरीज हैं। महिला अस्पताल होने के कारण यहां काफी संख्या गर्भवती महिलाएं भी आती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसमें सीबीसी (पूर्ण रक्त गणना) जांच की आवश्यकता होती है। इसके लिए महिलाओं को यहां से लगभग पांच किलोमीटर दूर भोगवार स्थित सीएचसी जाना पड़ता था या फिर प्राइवेट लैब में जांच करानी पड़ती थी। जहां मरीजों के लगभग 400 रुपये खर्च हो जाते हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी की पहल पर शासन की ओर से सीबीसी जांच के लिए नई मशीन भेजी गई है। यह मशीन लगभग एक लाख 80 हजार रुपये की लागत से अस्पताल में लगाई गई है। इस मशीन के लग जाने से खून से जुड़ी लाल रक्त कोशिकाएं , सफेद रक्त कोशिकाएं और उनके विभिन्न प्रकार, हीमोग्लोबिन, हेमेटोक्रिट और प्लेटलेट्स आदि की जांच करने में मदद मिलेगी।