Chandauli News: महिला की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या, तीन दिन पहले बेची थी जमीन; कमरे में मिली लाश
यूपी के चंदाैली जिले में महिला की हत्या की सूचना पाकर माैके पर मुगलसराय थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

विस्तार
मुगलसराय थाना अंतर्गत मुहम्मदपुर गांव में बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की 60 वर्षीय वृद्धा चमेला देवी की उनके ही कमरे में ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई। घर के अंदर चमेला देवी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए।

ग्रामीणों के अनुसार चमेला देवी का परिवार कई वर्षों पहले ही बिखर गया था। करीब एक साल पहले ही पति विजय सिंह की मौत हो गई थी, जबकि वर्ष 2014 में उनके इकलौते बेटे सुरेंद्र की सड़क हादसे में जान चली गई थी। इन घटनाओं के बाद चमेला देवी पूरी तरह अकेली हो गई थीं और गांव में अकेले ही रहती थीं।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व ही चमेला देवी ने डेढ़ लाख रुपये में अपनी एक जमीन बेची थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी धनराशि को लेकर किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उनके कमरे से सामान भी बिखरा मिला, जिससे साफ प्रतीत होता है कि महिला की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई होगी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या ईंट से कूंचकर की गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में वृद्धा की हत्या से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी वारदात न कर सके।