UP: पुलिसिंग पर पूर्व विधायक ने खड़े किए सवाल, बोले- अपराध को कागजों में कम दिखाया जा रहा है; जांच करे सरकार
Chandauli News: जिले के मझवार स्टेशन के पास हुई चोरी की घटना को लेकर सपा नेता ने अपनी नाराजगी जताई। कहा कि इसमें मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस ने पीड़ित को थाने पर इंतजार करवाया। इसके बाद सुबह बुलाकर मामले को कमजोर धाराओं में दर्ज करवाया गया।
विस्तार
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर जनपद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने जिले में बढ़ती चोरी और डकैती की घटनाओं पर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि अपराध को कागजों में कम दिखाने के लिए पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है, जबकि धरातल पर अपराध तेजी से बढ़ रहा है।
पूर्व विधायक ने बुधवार की मध्य रात चंदौली मझवार स्टेशन के पास हुई चोरी की घटना का जिक्र करते हुए चंदौली कोतवाली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चंदौली ही नहीं, पूरे प्रदेश में आम जनता समझ नहीं पा रही है कि आखिर हो क्या रहा है। अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन चोरी जैसी घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है।
मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि बुधवार की मध्य रात उनके रिश्तेदार बरहनी ब्लॉक के खुरहट गांव निवासी अर्जुन सिंह ट्रेन से चंदौली मझवार स्टेशन पर उतरे थे। उन्होंने अपने बेटे को फोन कर स्टेशन पर बुलाया, लेकिन घने कोहरे के कारण बेटे ने उन्हें सैयदराजा तक ऑटो से आने को कहा। इसी दौरान अर्जुन सिंह स्टेशन परिसर से बाहर निकलकर सर्विस लेन पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो लोगों ने उनके साथ मारपीट कर बैग, नकदी और मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
कार्रवाई की मांग
कुछ ही देर में अर्जुन सिंह का पुत्र मौके पर पहुंच गया और घटना की जानकारी मिलने पर दोनों रात में ही चंदौली कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां कोतवाल मौजूद नहीं थे। इस कारण पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार सुबह मनोज सिंह डब्लू ने चंदौली कोतवाल से बात की, जिसके बाद पीड़ित को कोतवाली बुलाया गया और वहां से कस्बा पुलिस चौकी भेज दिया गया।
आरोप है कि कस्बा चौकी पर तैनात इंचार्ज द्वारा चोरी की घटना को दर्ज करने के बजाय खुद ही मोबाइल गुम होने की तहरीर लिख दी गई। मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि पुलिस लंबे समय से चोरी की घटनाओं को गुमशुदगी में दर्ज कर अपराध का ग्राफ कम दिखाने का काम कर रही है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। जब एफआईआर दर्ज नहीं होगी तो छानबीन भी नहीं होगी, और इसी वजह से ऐसे अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व विधायक ने एसपी चंदौली से ऐसे मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लेने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।
