{"_id":"69445382cfa42fecaa0855e7","slug":"tennis-ball-cricket-purvanchal-sports-defeated-sharda-mohan-academy-chandauli-news-c-189-1-svns1010-140934-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"टेनिस बॉल किक्रेट : पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने शारदा मोहन एकेडमी को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टेनिस बॉल किक्रेट : पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने शारदा मोहन एकेडमी को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
सिकंदरपुर में बुधवार को जिला ओलंपिक संघ व टेनिस बाल क्रिकेट संघ की ओर से महिला एक दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। महिला वर्ग के मुकाबले में पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने शारदा मोहन एकेडमी को हराकर शानदार जीत दर्ज की।पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 100 रन का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से प्रतिभा ने 44 रन और अंशिका ने 41 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में शारदा मोहन एकेडमी की ओर से सलोनी ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारदा मोहन एकेडमी की पूरी टीम 38 रन पर ऑलआउट हो गई। पूर्वांचल स्पोर्ट्स की ओर से नंदिनी ने 3 विकेट, प्रतिभा ने 2 विकेट, जबकि आकांक्षा और अंशिका ने 1-1 विकेट लिया।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार मौर्य ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य दीपक कुमार रहे। समापन मुख्य अतिथि सिकंदरपुर प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष शौजब हुसैन उपस्थित रहे। विजेता टीम को 2500 रुपये नकद, ट्रॉफी व मेडल, जबकि उपविजेता टीम को 1500 रुपये नकद प्रदान किए गए। मैच का संचालन सचिव हरिहर प्रसाद ने किया। अंपायर दानिश खां व शाहिल रहे, जबकि कमेंट्री शहनवाज इदरीशी ने की।
इसी क्रम में पुरुष वर्ग का मुकाबला डॉ. भीमराव अंबेडकर क्लब (बी) और सिकंदरपुर ए क्लब के बीच खेला गया। सिकंदरपुर ए क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में ऑलआउट होकर 28 रन बनाए, जिसमें इंदल ने 20 रन का योगदान दिया। जवाब में अंबेडकर क्लब ने 3.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से जिसान ने 12 रन और अर्जुन ने 10 रन बनाए।
Trending Videos
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार मौर्य ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य दीपक कुमार रहे। समापन मुख्य अतिथि सिकंदरपुर प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष शौजब हुसैन उपस्थित रहे। विजेता टीम को 2500 रुपये नकद, ट्रॉफी व मेडल, जबकि उपविजेता टीम को 1500 रुपये नकद प्रदान किए गए। मैच का संचालन सचिव हरिहर प्रसाद ने किया। अंपायर दानिश खां व शाहिल रहे, जबकि कमेंट्री शहनवाज इदरीशी ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में पुरुष वर्ग का मुकाबला डॉ. भीमराव अंबेडकर क्लब (बी) और सिकंदरपुर ए क्लब के बीच खेला गया। सिकंदरपुर ए क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में ऑलआउट होकर 28 रन बनाए, जिसमें इंदल ने 20 रन का योगदान दिया। जवाब में अंबेडकर क्लब ने 3.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से जिसान ने 12 रन और अर्जुन ने 10 रन बनाए।
