UP: स्पीड के कारण मोड़ नहीं सके बाइक...दीवार से टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर; लाश देख बिलख पड़े परिजन
UP Road Accident: चंदाैली जिले में सड़क हादसे की सूचना पाकर माैके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल का इलाज शुरू कर दिया गया था।
विस्तार
Chandauli News: कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में रविवार रात करीब 11 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक मकान की दीवार से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान डेढ़ावल गांव निवासी अखिलेश राजभर उर्फ पनारू (20 ) पुत्र विजय राय और निखिल प्रजापति (28) पुत्र जगनारायण प्रजापति के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक पंकज खरवार (30) पुत्र लल्लन, भी डेढ़ावल गांव का ही निवासी है।
परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि तीनों युवक रविवार रात अपने गांव से सकलडीहा कस्बा जा रहे थे। डेढ़ावल–सकलडीहा मार्ग पर धरहरा गांव के पास सड़क पर मोड़ है, जहां बाइक तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से सभी को सकलडीहा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अखिलेश और निखिल को मृत घोषित कर दिया। पंकज खरवार की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।