{"_id":"68c8738633a4a551c7027943","slug":"husbands-body-found-hanging-from-a-noose-in-the-room-chandauli-news-c-189-1-svns1012-136479-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: मायके गई पत्नी, कमरे में फंदे से लटकता मिला पति का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: मायके गई पत्नी, कमरे में फंदे से लटकता मिला पति का शव
विज्ञापन

विज्ञापन
नियामताबाद। अलीनगर थाना के बसनी गांव में रविवार की देर रात युवक का कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला। युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था और पिछले कुछ दिनों से पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके गई थी। इसके बाद से युवक निराश था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। बसनी गांव निवासी अशोक प्रजापति उर्फ साेनू (28) की शादी मिर्जापुर जिले के शेरपुर नरायनपुर निवासी पूनम से हुई थी। दोनों से तीन बच्चे हुए हैं। एक वर्ष पहले पत्नी से सोनू का विवाद शुरू हो गया। इसके बाद पूनम अपने बच्चों क्रमश: प्रिंस (8), पीहू (5) और टिशु (3) के साथ अपने मायके मिर्जापुर के शेरपुर नारायणपुर रह रही थी। इससे अशोक गांव में घूमता रहता था। हालांकि पिता सेघन और माता लक्ष्मिना इसका ख्याल रखती थी।
रविवार को मां ने छोटे बेटे गुड्डू से खाना भिजवाया। गुड्डू ने भाई का कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। जब उसने खिड़की से झांका तो कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे सोनू का शव लटक रहा था। भाई को फंदे से लटकता देख कर गुड्डू ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई।
आसपास के लोगों ने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

Trending Videos
रविवार को मां ने छोटे बेटे गुड्डू से खाना भिजवाया। गुड्डू ने भाई का कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। जब उसने खिड़की से झांका तो कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे सोनू का शव लटक रहा था। भाई को फंदे से लटकता देख कर गुड्डू ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों ने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।