UP: CM का संदेश लेकर मृत व्यापारी के परिजनों से मिले मंत्री, बोले- न भूलने वाली कार्रवाई होगी; की बातचीत
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के पीडीडीयू नगर में दवा व्यापारी की हत्या मामले की जानकारी लेने और परिवार से मिलने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से सीएम योगी का संदेश सुनाया। कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
UP Politics News: मुख्यमंत्री का दूत बनकर आये कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मृतक दवा व्यवसायी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से वार्ता की और उन्हें आश्वस्त किया कि इस घटना में अपराधियों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि कार्रवाई ऐसी होगी कि अपराधियों की सात पीढि़या तक इसे याद रखेगी।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मृतक रोहिताश पाल के भाई और पुत्र से मुलाकात करते हुए कि इस मसले पर कहा कि इस घटना के बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी काफी विस्तार से वार्ता हुई थी। इसके बाद उन्होंने मुझे परिवार के पास भेजा है।
कहा कि परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री का संदेश दिया है कि जैसा परिवार चाहता है, जैसा यह जिला चाहता है, सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि सभी संतुष्ट होंगे। वहीं एसआईआर पर विपक्ष के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष के पेट में क्यों दर्द हो रहा है।
विपक्ष पर साधा निशाना
कहा कि भारत का चुनाव आयोग सुनिश्चित करना चाहता है कि वोट देने वाला बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विधान के अनुरूप जो भारतीय है उन्हें वोट का अधिकार मिलना चाहिए। कहा कि इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने का काम चुनाव आयोग करना चाहता है तो किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।
विपक्ष के लोग चोर की दाढ़ी में तिनका वाला व्यवहार कर रहे हैं। पूरे बिहार में चुनाव संपन्न हो चुकी है लेकिन एक भी मतदाता कहने को नहीं आया कि हमारा नाम कट गया है।
उन्होंने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के दायरे में रहकर राजनीति करेंगे तो उनको जमीन की सच्चाई कैसे पता लगेगी। भारत के चुनाव आयोग की प्रशसा पूरी दुनिया करती है। चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करना ये प्रतिपक्ष का फैशन बनता जा रहा है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, राणा प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।