सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Minister meets family of deceased businessman with CM message in chandauli action will be taken

UP: CM का संदेश लेकर मृत व्यापारी के परिजनों से मिले मंत्री, बोले- न भूलने वाली कार्रवाई होगी; की बातचीत

अमर उजाला नेटवर्क, चंदाैली। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 22 Nov 2025 06:39 PM IST
सार

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के पीडीडीयू नगर में दवा व्यापारी की हत्या मामले की जानकारी लेने और परिवार से मिलने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से सीएम योगी का संदेश सुनाया। कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
Minister meets family of deceased businessman with CM message in chandauli action will be taken
मीडिया से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Politics News: मुख्यमंत्री का दूत बनकर आये कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मृतक दवा व्यवसायी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से वार्ता की और उन्हें आश्वस्त किया कि इस घटना में अपराधियों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि कार्रवाई ऐसी होगी कि अपराधियों की सात पीढि़या तक इसे याद रखेगी।

Trending Videos


कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मृतक रोहिताश पाल के भाई और पुत्र से मुलाकात करते हुए कि इस मसले पर कहा कि इस घटना के बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी काफी विस्तार से वार्ता हुई थी। इसके बाद उन्होंने मुझे परिवार के पास भेजा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कहा कि परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री का संदेश दिया है कि जैसा परिवार चाहता है, जैसा यह जिला चाहता है, सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि सभी संतुष्ट होंगे। वहीं एसआईआर पर विपक्ष के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष के पेट में क्यों दर्द हो रहा है। 

विपक्ष पर साधा निशाना

कहा कि भारत का चुनाव आयोग सुनिश्चित करना चाहता है कि वोट देने वाला बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विधान के अनुरूप जो भारतीय है उन्हें वोट का अधिकार मिलना चाहिए। कहा कि इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने का काम चुनाव आयोग करना चाहता है तो किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। 

विपक्ष के लोग चोर की दाढ़ी में तिनका वाला व्यवहार कर रहे हैं। पूरे बिहार में चुनाव संपन्न हो चुकी है लेकिन एक भी मतदाता कहने को नहीं आया कि हमारा नाम कट गया है। 

उन्होंने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के दायरे में रहकर राजनीति करेंगे तो उनको जमीन की सच्चाई कैसे पता लगेगी। भारत के चुनाव आयोग की प्रशसा पूरी दुनिया करती है। चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करना ये प्रतिपक्ष का फैशन बनता जा रहा है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, राणा प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed