{"_id":"69236db2686de234630a91eb","slug":"nonar-jamania-road-will-be-repaired-with-rs-29-crores-chandauli-news-c-189-1-svns1012-139694-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: 29 करोड़ से नोनार-जमानिया मार्ग की होगी मरम्मत, 150 गांवों के लोगों को होगी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: 29 करोड़ से नोनार-जमानिया मार्ग की होगी मरम्मत, 150 गांवों के लोगों को होगी सुविधा
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। करीब 17 वर्ष से क्षतिग्रस्त नोनार-पिपरी-धीना-जमानिया मार्ग की दशा सुधरने वाली है। पीडब्ल्यूडी की ओर से तैयार करीब 29 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को शासन की मंजूरी मिल गई है। अब पीडब्ल्यूडी टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है। करीब 20 किलोमीटर की सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण से चंदौली व गाजीपुर जनपद के 150 से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
मार्ग के चौड़ीकरण व सुद़ढि़करण को लेकर शासन की ओर से करीब छह करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। कार्ययोजना के अनुसार तुलसी आश्रम, नोनार, पिपरी, धीना होते हुए जमानिया तक सड़क बनाई जाएगी। वहीं सड़क निर्माण के लिए बिजली के खंभों को हटाने या स्थानांतरित करने के लिए 65 लाख 36 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह की पहल के बाद इस सड़क की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हुई।
यह सड़क 17 वर्षों से क्षतिग्रस्त है। मरम्मत के अभाव में सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिले के राहगीरों को जमानिया जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। मार्ग के बन जाने से राहगीरों के लिए आवागमन सुरक्षित व आरामदायक हो जाएगा। साथ ही जाम की समस्या से भी उन्हें छुटकारा मिलेगा।
कार्ययोजना के अनुसार सड़क की वर्तमान चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर किया जाएगा। चौड़ाई बढ़ाने में यदि कहीं जमीन का अधिग्रहण करना पड़ा तो उसके बदले भू स्वामी को सरकारी दर पर मुआवजा दिया जाएगा। मार्ग की चौड़ाई बढ़ जाने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा।
ग्रामीण काफी दिनों से मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढि़करण की मांग कर रहे थे। उनकी मांग को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार से कार्ययोजना बनवाने को कहा गया था। कार्ययोजना को शासन की स्वीकृति मिलने और एक किश्त का धन अवमुक्त होने के बाद विभाग टेंडर की प्रकिया में जुट गया है। इस वर्ष के अंत या आगामी वर्ष के पहले माह से निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। सुशील सिंह, भाजपा विधायक, सैयदराजा विधानसभा।
02. दस लाख से सुधरेगी कम्हरिया गांव एनएच से जोड़ने वाली सड़क
पीडीडीयू नगर/कंदवा। जिले के बरहनी ब्लॉक में स्थित कम्हरिया गांव को सैयदराजा-जमानिया एनएच से जोड़ने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क दो वर्षों से क्षतिग्रस्त है। बदहाल हो चुकी इस सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। सड़क पर पहले बिछाई गई गिट्टियों का कहीं पता नहीं चल रहा है। पीडब्ल्यूडी की ओर से इस सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत के लिए करीब 10 लाख रुपये की बनाई गई कार्ययोजना को शासन की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शीघ्र मरम्मत कार्य आरंभ किया जाएगा।
कम्हरिया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाला मार्ग पिछले कई वर्षों से काफी बदहाल हो गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। मार्ग पर तारकोल युक्त गिट्टियों का कहीं अता-पता ही नहीं चल रहा है। बदहाल हो चुके मार्ग पर गड्ढों के चलते जरा सी भी असावधानी हुई तो वाहन का पलटना तय है।ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के साथ साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई गई लेकिन मार्ग की हालत नहीं सुधर पाई है। अब पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग को गड्ढामुक्ति अभियान में शामिल कर लिया है। इससे सड़क की दशा सुधरने के आसार हैं।
कम्हरिया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाला मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग को इस वर्ष बनी गड्ढामुक्ति कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। शीघ्र मार्ग पर मरम्मत कार्य आरंभ किया जाएगा। राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, प्रांतीय खंड, चंदौली।
Trending Videos
मार्ग के चौड़ीकरण व सुद़ढि़करण को लेकर शासन की ओर से करीब छह करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। कार्ययोजना के अनुसार तुलसी आश्रम, नोनार, पिपरी, धीना होते हुए जमानिया तक सड़क बनाई जाएगी। वहीं सड़क निर्माण के लिए बिजली के खंभों को हटाने या स्थानांतरित करने के लिए 65 लाख 36 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह की पहल के बाद इस सड़क की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह सड़क 17 वर्षों से क्षतिग्रस्त है। मरम्मत के अभाव में सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिले के राहगीरों को जमानिया जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। मार्ग के बन जाने से राहगीरों के लिए आवागमन सुरक्षित व आरामदायक हो जाएगा। साथ ही जाम की समस्या से भी उन्हें छुटकारा मिलेगा।
कार्ययोजना के अनुसार सड़क की वर्तमान चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर किया जाएगा। चौड़ाई बढ़ाने में यदि कहीं जमीन का अधिग्रहण करना पड़ा तो उसके बदले भू स्वामी को सरकारी दर पर मुआवजा दिया जाएगा। मार्ग की चौड़ाई बढ़ जाने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा।
ग्रामीण काफी दिनों से मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढि़करण की मांग कर रहे थे। उनकी मांग को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार से कार्ययोजना बनवाने को कहा गया था। कार्ययोजना को शासन की स्वीकृति मिलने और एक किश्त का धन अवमुक्त होने के बाद विभाग टेंडर की प्रकिया में जुट गया है। इस वर्ष के अंत या आगामी वर्ष के पहले माह से निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। सुशील सिंह, भाजपा विधायक, सैयदराजा विधानसभा।
02. दस लाख से सुधरेगी कम्हरिया गांव एनएच से जोड़ने वाली सड़क
पीडीडीयू नगर/कंदवा। जिले के बरहनी ब्लॉक में स्थित कम्हरिया गांव को सैयदराजा-जमानिया एनएच से जोड़ने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क दो वर्षों से क्षतिग्रस्त है। बदहाल हो चुकी इस सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। सड़क पर पहले बिछाई गई गिट्टियों का कहीं पता नहीं चल रहा है। पीडब्ल्यूडी की ओर से इस सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत के लिए करीब 10 लाख रुपये की बनाई गई कार्ययोजना को शासन की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शीघ्र मरम्मत कार्य आरंभ किया जाएगा।
कम्हरिया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाला मार्ग पिछले कई वर्षों से काफी बदहाल हो गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। मार्ग पर तारकोल युक्त गिट्टियों का कहीं अता-पता ही नहीं चल रहा है। बदहाल हो चुके मार्ग पर गड्ढों के चलते जरा सी भी असावधानी हुई तो वाहन का पलटना तय है।ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के साथ साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई गई लेकिन मार्ग की हालत नहीं सुधर पाई है। अब पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग को गड्ढामुक्ति अभियान में शामिल कर लिया है। इससे सड़क की दशा सुधरने के आसार हैं।
कम्हरिया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाला मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग को इस वर्ष बनी गड्ढामुक्ति कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। शीघ्र मार्ग पर मरम्मत कार्य आरंभ किया जाएगा। राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, प्रांतीय खंड, चंदौली।