सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Special trains will run between New Delhi-Bhagalpur and Amritsar-Saharsa from chandauli

Chandauli News: रेल यात्रियों का सफर होगा आसान, नई दिल्ली-भागलपुर और अमृतसर-सहरसा के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Fri, 09 May 2025 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार

Chandauli News: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। गर्मी की छुटि्टयों में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-भागलपुर और अमृतसर-सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 

Special trains will run between New Delhi-Bhagalpur and Amritsar-Saharsa from chandauli
भारतीय रेल - फोटो : Adobe Stock
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

गर्मी की छुटि्टयों में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में अब नई दिल्ली से भागलपुर और अमृतसर से सहरसा के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसी तरह मुजफ्फरपुर और आनंद विहार के बीच चल रहीं तीन जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
Trending Videos


पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, किउल और जमालपुर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 04068 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल 11 मई से 09 जुलाई तक हर रविवार एवं बुधवार को नई दिल्ली से 14:00 बजे खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 02:50 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी और यहां से चलकर 07:30 बजे पटना होते हुए 13:30 भागलपुर पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


वापसी में गाड़ी संख्या 04067 स्पेशल 12 मई से 10 जुलाई तक हर सोमवार एवं बृहस्पतिवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर किउल, पटना होते हुए अगले दिन 01:10 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04618/04617 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 12 मई से 08 जुलाई तक चलेगी। हालांकि यह ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन से होकर नहीं जाएगी। 

वर्तमान में आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच चल रही तीन जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि की बढ़ा दी गई है। इसके तहत गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल अब 16 मई से 27 जून तक, गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल 17 मई से 28 जून तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल अब 08 जुलाई तक हर मंगलवार एवं शनिवार, गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल अब 21 मई से 09 जुलाई तक हर बुधवार एवं रविवार को चलेगी। 

गाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल अब 05 जून से 10 जुलाई तक हर बृहस्पतिवार को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल अब 06 जून से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed