{"_id":"681d04bf6d257d1e9a0e34af","slug":"the-lover-kissed-the-bride-during-the-jaimala-ceremony-the-wedding-procession-returned-chandauli-news-c-189-1-svns1010-130859-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: धूमधाम से चल रही थी शादी, जयमाल स्टेज पर प्रेमी ने दुल्हन को किया किस; लौट गई बरात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: धूमधाम से चल रही थी शादी, जयमाल स्टेज पर प्रेमी ने दुल्हन को किया किस; लौट गई बरात
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बरात का धूमधाम से स्वागत हुआ। इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी बीच स्टेज पर दुल्हन के प्रेमी ने उसको किस किया। जिसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
सकलडीहा में एक अनोखा प्रेम विवाह सामने आया है। एक गांव में युवती की शादी 5 मई को विरासराय के एक युवक के साथ तय हुई थी। जयमाल के दौरान गांव के ही एक युवक ने दुल्हन को किस कर दिया। इस घटना से विवाह में हंगामा हो गया और दूल्हे पक्ष ने शादी से मना कर दिया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आई ये बात
मामला कोतवाली पहुंचा, जहां किस करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को कोतवाली में बुलाया। कोतवाली में युवती और किस करने वाले युवक ने खुलासा किया कि वे 2017 से एक-दूसरे को जानते हैं और साथ रहना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें; यादें: 1971 में भी गूंजा था सायरन, काशी के छह जवानों ने लिया था लोहा; वीर सपूतों ने सुनाई वीरता की दास्तां
मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाई शादी
इसके बाद पुलिस की मध्यस्थता में दोनों परिवारों की सहमति से युवक-युवती ने चतुर्भुजपुर स्थित स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। मंदिर के पुजारी राजेश पांडेय ने पुलिस और संबंधित गांव के प्रधान के अलावा दोनों परिवारों की मौजूदगी में विधि-विधान से शादी संपन्न कराई। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस की पूछताछ में सामने आई ये बात
मामला कोतवाली पहुंचा, जहां किस करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को कोतवाली में बुलाया। कोतवाली में युवती और किस करने वाले युवक ने खुलासा किया कि वे 2017 से एक-दूसरे को जानते हैं और साथ रहना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; यादें: 1971 में भी गूंजा था सायरन, काशी के छह जवानों ने लिया था लोहा; वीर सपूतों ने सुनाई वीरता की दास्तां
मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाई शादी
इसके बाद पुलिस की मध्यस्थता में दोनों परिवारों की सहमति से युवक-युवती ने चतुर्भुजपुर स्थित स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। मंदिर के पुजारी राजेश पांडेय ने पुलिस और संबंधित गांव के प्रधान के अलावा दोनों परिवारों की मौजूदगी में विधि-विधान से शादी संपन्न कराई। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।