सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   The siren will sound at 6 pm on January 23, and the lights will go off.

Chandauli News: 23 जनवरी की शाम छह बजे गूंजेगा सायरन, बत्ती हो जाएगी गुल

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:31 AM IST
विज्ञापन
The siren will sound at 6 pm on January 23, and the lights will go off.
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। दुश्मन देश के हवाई हमले के दौरान आम लोगों को सजग करने की तैयारी चल रही है। हमले के दौरान सुरक्षित स्थान पर छिपने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए 23 जनवरी की शाम छह बजे ब्लैक आउट मॉक ड्रिल किया जाएगा। पिछले वर्ष 7 मई को जिले पीडीडीयू जंक्शन सहित विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल किया गया था। इसी तर्ज पर एक बार फिर केंद्रीय विद्यालय में मॉकड्रिल किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय में शाम 6 बजे सायरन बजेगा और बत्ती गुल हो जाएगी। इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है।
Trending Videos

कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में नागरिक सुरक्षा पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर के वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक योगेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लैक आउट मॉक ड्रिल 23 जनवरी की शाम 06 बजे नगर के मानसनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में होगी। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के रूप में 2 मिनट तक ऊंची -नीची आवाज के सायरन बजाए जाएंगे l सायरन बजते ही समस्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित कर पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया जाएगा। नागरिकों को जमीन पर लेट कर सुरक्षित शरण लेने का अभ्यास कराया जाएगा। हवाई हमला समाप्त होने की सूचना के लिए ऑल क्लियर संकेत के तहत दो मिनट तक ऊंची आवाज में सायरन बजाया जाएगा। हवाई हमले के पश्चात नागरिक सुरक्षा एवं आपदा मित्र के स्वयंसेवकों द्वारा छोटी आग पर नियंत्रण के लिए फायर एक्सटिंग्विशर के प्रयोग करेंगे। अग्निशमन विभाग की ओर से बड़ी आग पर नियंत्रण के लिए फायर टेंडर का उपयोग किया जाएगा। घायलों के प्राथमिक उपचार के लिए स्ट्रेचर एवं फर्स्ट एड किट एवं बैंडेज के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा दी जाएगी। एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजने के साथ ही हवाई हमले के समय ध्वस्त हुए भवन में से घायलों को निकाल कर राहत एवं बचाव से उनका प्राथमिक उपचार किया जाएगा। एडीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान स्थानीय थाना स्तर पर ट्रैफिक प्रबंधन, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल एवं संचार उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। थानों पर लगे विद्युत सायरन भी शाम 06 बजे ऊंची नीची आवाज में 2 मिनट तक बजेगा। नगर पालिका परिषद की ओर से पेयजल आपूर्ति, साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव सार्वजनिक स्थानों पर की जाएगी l इस ड्रिल के दौरान एनसीसी, एनएसएस पीआरडी, होमगार्ड एवं स्काउट की टीम रहेगी। इस मौके पर परिवहन विभाग, दूरसंचार विभाग, रेलवे विभाग, इंडियन ऑयल एवं भारत पेट्रोलियम, विकास विभाग आपूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed