{"_id":"6955856b4c0772406909fa1c","slug":"two-additional-counters-will-be-opened-at-rajdari-waterfall-chandauli-news-c-189-1-svns1010-141713-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: राजदरी जलप्रपात पर खुलेंगे दो अतिरिक्त काउंटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: राजदरी जलप्रपात पर खुलेंगे दो अतिरिक्त काउंटर
विज्ञापन
विज्ञापन
राजदरी। नव वर्ष के स्वागत को लेकर वनांचल क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल पूरी तरह सज गए हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में प्राकृतिक वादियों की ओर रुख कर रहे हैं। जदरी जलप्रपात पर नववर्ष के दिन संभावित भारी भीड़ को देखते हुए वन विभाग ने मुख्य टिकट काउंटर के अलावा दो अतिरिक्त काउंटर खोला जाएगा है। इससे भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ पर्यटकों को सुगमता से टिकट उपलब्ध कराया जा सकेगा।
सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस और वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। सभी पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय थानों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। रावन विभाग ने भी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। रेंजर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि राजदरी-देवदरी जलप्रपात पर 6 दर्जन वन दरोगा और 12 वन रक्षकों की तैनाती की जाएगी, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संबंधित थाना प्रभारियों को सतर्क रहकर लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। - दिगंबर कुशवाहा, एडिशनल एसपी (नक्सल)
Trending Videos
सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस और वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। सभी पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय थानों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। रावन विभाग ने भी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। रेंजर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि राजदरी-देवदरी जलप्रपात पर 6 दर्जन वन दरोगा और 12 वन रक्षकों की तैनाती की जाएगी, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संबंधित थाना प्रभारियों को सतर्क रहकर लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। - दिगंबर कुशवाहा, एडिशनल एसपी (नक्सल)
