UP Weather: चंदौली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, मौसम सुहावना, उमस से मिली राहत; निचले इलाकों में पहुंचा पानी
UP Weather News: यूपी के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल गई है। वहीं, नदिया भी उफान मारने लगी हैं। इस कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। चंदाैली में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

विस्तार
Rain Alert in Chandauli: बीते शुक्रवार से शुरू हुआ जारी बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान कभी धीमी, कभी मध्यम तो कभी तेज गति से बारिश होती रही। सावन महीने में हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। उधर, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी जिले में तेज बारिश होने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है।

बुधवार को सुबह से बादल छाए रहे। कुछ देर बाद पछुआ हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बारिश से शाम को मौसम सुहाना हो गया। देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहने व रिमझिम बारिश के बाद रात में फिर बार बारिश होने की उम्मीद जताई गई।
बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार की अपेक्षा एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। बारिश के कारण नगर के कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
बाढ़ का खतरा
रविनगर स्थित सिंचाई विभाग के चंद्रप्रभा प्रखंड के कार्यालय के मैदान में भरे बारिश के पानी में छुट्टा पशु दौड़ते देखे गए। फोरलेन के निर्माण के चलते नई सट्टी में सड़क के किनारे जलभराव हो जाने से लोगों व फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को परेशानी हुई।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। चंदौली में भी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। तेज हवाएं चलने के दौरान लोग सावधान रहें और घरों के खिड़की-दरवाजे बंद रखें। - अतुल कुमार सिंह, प्रभारी, राज्य कृषि व मौसम विभाग

बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत
बुधवार को क्षेत्र में पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। एक घंटे तक लगातार तेज बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। तेज बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश के बाद अब धान की रोपाई में तेजी आ सकती है। सिंचाई विभाग के सहायक जल लेखाकार धीरेंद्र तिवारी के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम तक औसत 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जलभराव से चंद्रकांता किला तक पहुंच पाना हुआ मुश्किल
ऐतिहासिक नौगढ़ किला मार्ग पर बारिश के बाद जलभराव हो गया है। यह मार्ग सांस्कृतिक विरासत का केंद्र तो है ही, इस पर वन विभाग का कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय और एक बैंक शाखा भी है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश ने वर्षों से चली आ रही प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। सड़क पर पानी भर जाने लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस मार्ग पर बने घरों में रहने वाले लोग खराब रास्ते के चलते परेशान हैं। इस मार्ग से ग्रामीणों के अलावा पर्यटकों का भी आवागमन होता है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों व मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण आनंद गुप्ता, सुरेंद्र मधेशिया, सुनील, आशीष, रितेश जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, नगीना सेठ, रतन केशरी आदि ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने तथा जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।
बारिश के बीच कोईलरवा हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे लोग
मंगलवार की रात से बुधवार को दिन भर जगह-जगह तेज बारिश और फुहारें पड़ने से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं वनांचल के पहाड़ी इलाकों में हरियाली आकर्षण दिखाने लगी है। आसपास फैले जंगलों का नजारा खूबसूरत दिखने लगा है। बारिश से किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं। बारिश से धान की रोपाई के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों को काफी राहत मिली है।
रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं वनांचल इलाके में मंगलवार की रात और बुधवार को दिन भर हुई भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बुधवार को बारिश के बावजूद दर्जनों पर्यटक अपने निजी साधन से वनांचल में पर्यटन स्थलों के खूबसूरत नजारे को निहारने के साथ ही कोईलरवा हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे।