सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   video went viral young man pretended to jump into Ganga everyone shocked knowing reality

Chandauli: गंगा में कूदने की बात बोलकर युवक ने वीडियो किया वायरल, असलियत सामने आई तो सब रह गए हैरान

अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली Published by: उत्पल कांत Updated Sat, 19 Aug 2023 09:35 PM IST
विज्ञापन
सार

चंदौली के मजिदहा गांव निवासी रतन बेनबंसी (20) का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उसने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए गंगा में कूदने की बात कही।  हालांकि बाद में पता चला कि वह नदी में नहीं कूदा है। 
 

video went viral young man pretended to jump into Ganga everyone shocked knowing reality
रतन बेनबंसी का वीडियो वायरल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ससुराल से पत्नी की विदाई न होने से नाराज युवक गंगा में कूदकर जान देने की धमकी देकर निकल पड़ा। शनिवार की सुबह रामकरन सेतु पर कूदने का नाटक करते हुए वीडियो बनाकर अपने करीबी रिश्तेदारों को भेज दिया। सैदपुर और बलुआ थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। हालांकि बाद में पता चला कि वह नदी में नहीं कूदा है। वीडियो की असलियत जानने के बाद लोग हैरान हैं। युवक शनिवार शाम तक घर नहीं आया था। उसकी तलाश पुलिस कर रही है। 

loader
Trending Videos


चंदौली जनपद के बलुआ थाना अंतर्गत मजिदहा गांव का निवासी भैयालाल बेनबंसी का बेटा रतन बेनबंसी (20) की आजमगढ़ जनपद के बरदह बाजार में ससुराल है। वह पत्नी करीना की विदाई कराने गया था। लेकिन उसके सास-ससुर ने विदाई नहीं की। इस पर उसने विवाद कर लिया और धमकी दी कि वह गंगा में कूद कर जान दे देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

'ससुराल के लोगों ने जान देने के लिए उकसाया'

वीडियो में उसने कहा कि मुझे मेरे ससुराल के लोगों ने जान देने के लिए उकसाया है। अगर मुझे कुछ होगा तो इसका जिम्मेदार ससुराल के लोग होंगे। उसने वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करने की अपील भी की। इसके बाद वह रामकरन पुल पर पहुंच गया और रेलिंग के पास आया।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में चार्जिंग करते समय फटा स्मार्टफोन, पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर मची अफरातफरी

 रेलिंग के समीप कपड़े निकाल कर फेंकने आदि का वीडियो बनाया और उसे अपने नजदीकी लोगों को भेज दिया। उसकी इस हरकत से घर और रिश्तेदार परेशान हो गए। रतन बेनबंशी के ननिहाल के लोगों ने सैदपुर और बलुआ थाने की पुलिस को सूचित किया कि उसने पुल से छलांग लगा ली है। पुलिस गोताखोरों के साथ गंगा के किनारे उसे दोपहर तक ढूंढती रही।

बाद में पता चला की उसने गंगा में कूदने का नाटक का वीडियो अपने रिश्तेदारों में वायरल कर दिया था। थानाध्यक्ष बलुवा ने बताया कि फोन पर उससे बात हुई है। कूदने की बात मनगढ़ंत है। फिलहाल वह घर पर नहीं है उसे तलाशा जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed