{"_id":"68c71a877c189681c50b2fa3","slug":"a-boy-and-a-teenager-bathing-with-their-mother-drowned-in-the-karmanasha-river-chandauli-news-c-189-1-svns1010-136472-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: मां के साथ नहा रहे बालक और किशोर कर्मनाशा नदी में डूबे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: मां के साथ नहा रहे बालक और किशोर कर्मनाशा नदी में डूबे
विज्ञापन

विज्ञापन
जिउतिया पर रविवार की शाम कंदवा क्षेत्र के चारी गांव में मां के साथ कर्मनाशा नदी में स्नान कर रहे बालक और किशोर डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीण गोताखोर देर रात तक खोजबीन करते रहे, लेकिन देर रात तक पता नहीं चल सका।
कारी गांव निवासी कालिका यादव का पुत्र हिमांशु (9) और पिंटू यादव का पुत्र पीयूष (14 ) जीवित्पुत्रिका व्रत पर अपनी मां के साथ गांव के दक्षिण स्थित नदी किनारे पहुंचे थे। कपड़े उतारकर दोनों बच्चे स्नान करने नदी में उतरे, लेकिन गहरे पानी में चले गए।
भीड़-भाड़ में किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी। घाट पर कपड़े पड़े देख लोगों को अनहोनी का आभास हुआ। जब तक ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, दोनों बच्चे लापता हो चुके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष और सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने गोताखोरों की टीम के साथ तलाश शुरू कराई लेकिन पता नहीं चल सका। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली है, उन्हें खोजने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Trending Videos
कारी गांव निवासी कालिका यादव का पुत्र हिमांशु (9) और पिंटू यादव का पुत्र पीयूष (14 ) जीवित्पुत्रिका व्रत पर अपनी मां के साथ गांव के दक्षिण स्थित नदी किनारे पहुंचे थे। कपड़े उतारकर दोनों बच्चे स्नान करने नदी में उतरे, लेकिन गहरे पानी में चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीड़-भाड़ में किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी। घाट पर कपड़े पड़े देख लोगों को अनहोनी का आभास हुआ। जब तक ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, दोनों बच्चे लापता हो चुके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष और सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने गोताखोरों की टीम के साथ तलाश शुरू कराई लेकिन पता नहीं चल सका। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली है, उन्हें खोजने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।