{"_id":"6935c723875f8e829200d2ca","slug":"a-case-has-been-registered-against-six-people-for-selling-fake-gold-biscuits-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124148-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: नकली सोने के बिस्किट बेचने में छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: नकली सोने के बिस्किट बेचने में छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मानिकपुर/चित्रकूट। खोदाई में मिले सोने के बिस्किट खरीदने आए भदोही के दो भाइयों से मानिकपुर के युवकों ने ढाई लाख रुपये ठग लिए थे। इस मामले में एक नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
भदोही के छेछुओं थाना कोइरौना निवासी सत्यम सिंह ने बताया कि उसका पूर्व परिचित शिव शंकर ने उसे शनिवार को खोदाई में मिले सोने के बिस्किट देने के लिए बुलाया था। इसे सस्ते में लेने के लिए मानिकपुर के झरी फाटक के पास बुलाया था। उसके साथ पांच अन्य साथी थे। उसने एक सोने का बिस्किट दिखाकर एक थैली दी और 2.55 लाख रुपये ले लिए। बाद में सभी चले गए। जब उसने कुछ देर बाद बिस्किट देखा तो वह नकली मिले। इस पर यूपी 112 को फोन कर बुलाया। इस मामले में थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि शिवशंकर व पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की रही है।
Trending Videos
भदोही के छेछुओं थाना कोइरौना निवासी सत्यम सिंह ने बताया कि उसका पूर्व परिचित शिव शंकर ने उसे शनिवार को खोदाई में मिले सोने के बिस्किट देने के लिए बुलाया था। इसे सस्ते में लेने के लिए मानिकपुर के झरी फाटक के पास बुलाया था। उसके साथ पांच अन्य साथी थे। उसने एक सोने का बिस्किट दिखाकर एक थैली दी और 2.55 लाख रुपये ले लिए। बाद में सभी चले गए। जब उसने कुछ देर बाद बिस्किट देखा तो वह नकली मिले। इस पर यूपी 112 को फोन कर बुलाया। इस मामले में थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि शिवशंकर व पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
