{"_id":"6948316368fef16093057ad4","slug":"dance-singing-and-other-performances-of-bundelkhand-artists-received-appreciation-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-124703-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बुंदेलखंड के कलाकारों के नृत्य गायन व अन्य प्रस्तुतियां को मिली सराहना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बुंदेलखंड के कलाकारों के नृत्य गायन व अन्य प्रस्तुतियां को मिली सराहना
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
v28 सीकेटीपी-11- परिचय-खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में मंच से बुंदेली गीत संगीत प्रस्तुतीकरण के दौरा
विज्ञापन
चित्रकूट। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रविवार की सुबह से ही विभिन्न रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। पूरे फेस्टिवल परिसर में ऊर्जा, उत्साह और फिल्म प्रेमियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।अभिनेता सौरभ शुक्ला, भारती प्रधान, अवधेश महाराज व फ्रांस अभिनेत्री को मारियन बोर्गो को सिने गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र के जिलों के कलाकारों ने भी नृत्य गायन व शार्ट फिल्म के माध्यम से प्रस्तुतियां दीं। इन्हें खूब सराहा गया। मुख्य लघु फिल्मों में रे इंकलाबी, मालिपुट मेलोडीज, श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ रहीं। ये सभी फिल्में विभिन्न राज्यों और शहरों से आई थीं, और इनके निर्देशक, कलाकार तथा पूरी टीम मौजूद रही। स्कूल छात्रों के लिए निर्देशक एन चंद्रा , असीम सिन्हा, मलय कुमार, सुकुमार की विशेष मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। उन्होंने अभिनय, व्यक्तित्व विकास, अवसरों को पहचानने और अपने सपनों को दिशा देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और एक खुला, सहज संवाद स्थापित किया।
रात्रि को आयोजन में मुख्य समारोह मे सिने अभिनेता सौरभ शुक्ला, भारती प्रधान, अवधेश महाराज व फ्रांस अभिनेत्री को मारियन बोर्गो को सांसद वीडी शर्मा, विधायक संजय पाठक ने सिने गौरव सम्मान से सम्मानित किया । इस मौके पर आयोजक राजा बुंदेला व यूपी प्रभारी अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र के जिलों के कलाकारों ने भी नृत्य गायन व शार्ट फिल्म के माध्यम से प्रस्तुतियां दीं। इन्हें खूब सराहा गया। मुख्य लघु फिल्मों में रे इंकलाबी, मालिपुट मेलोडीज, श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ रहीं। ये सभी फिल्में विभिन्न राज्यों और शहरों से आई थीं, और इनके निर्देशक, कलाकार तथा पूरी टीम मौजूद रही। स्कूल छात्रों के लिए निर्देशक एन चंद्रा , असीम सिन्हा, मलय कुमार, सुकुमार की विशेष मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। उन्होंने अभिनय, व्यक्तित्व विकास, अवसरों को पहचानने और अपने सपनों को दिशा देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और एक खुला, सहज संवाद स्थापित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात्रि को आयोजन में मुख्य समारोह मे सिने अभिनेता सौरभ शुक्ला, भारती प्रधान, अवधेश महाराज व फ्रांस अभिनेत्री को मारियन बोर्गो को सांसद वीडी शर्मा, विधायक संजय पाठक ने सिने गौरव सम्मान से सम्मानित किया । इस मौके पर आयोजक राजा बुंदेला व यूपी प्रभारी अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

v28 सीकेटीपी-11- परिचय-खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में मंच से बुंदेली गीत संगीत प्रस्तुतीकरण के दौरा
