{"_id":"693483f2cc51c5db1209c1d9","slug":"brothers-who-came-to-buy-gold-biscuits-were-duped-of-rs-25-lakh-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124112-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: सोने के बिस्कुट खरीदने आए भाइयों से ढाई लाख की टप्पेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: सोने के बिस्कुट खरीदने आए भाइयों से ढाई लाख की टप्पेबाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 07 Dec 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
12 सीकेटीपी-18- परिचय- पुलिस द्वारा बरामद किए गए पीली धातु के बिस्कुट जिन्हे सोने के बिस्कुट बत
विज्ञापन
मानिकपुर। थाना क्षेत्र के झरी फाटक के पास भदोही के दो भाइयों से ढाई लाख रुपये की टप्पेबाजी हो गई। सूचना पर मय फोर्स के संग एसपी ने पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
इसमें सामने आया कि दोनों भाई सोने के बिस्कुट खरीदने आए थे। तलाशी में बिस्कुट व 20 हजार रुपये इनके पास से बरामद भी हुए हैं। घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। भदोही के थाना कोहरना छेछुआ निवासी सत्यम ने बताया कि उसका मानिकपुर के एक युवक से छह माह पूर्व रास्ते में संपर्क हुआ था। इस शख्स ने बताया था कि वह मजदूरी करता है। खोदाई में उसे सोने के बिस्कुट मिले हैं। उसे बेचना चाहता है। इस बात पर उसके बुलावे पर वह अपने भाई विश्वजीत सिंह के साथ सोने के बिस्कुट लेने आया था। शनिवार को वह ट्रेन से उतरकर झरी फाटक की ओर पहुंचे तो वहां पर इनकी पहचान का शख्स व एक अन्य युवक मिला।
उससे सोने के बिस्कुट लिया और लगभग ढाई लाख सौदा हुआ और छोटे-छोटे कई सोने के बिस्कुट लेकर जाने लगा। इसी बीच झरी फाटक के पास जब यह दोनों भाई पहुंचे तो दो अज्ञात युवक उनका 2.55 लाख रुपये लेकर भाग निकले।
सूचना पर पुलिस टीम पहुंच गई। एसपी अरुण कुमार सिंह व थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे तो जांच की। दोनों भाइयों के बैग में पीली धातु के छोटे छोटे बिस्कुट मिले। 20 हजार रुपये भी मिले और दोनों के मोबाइल भी उनके पास ही मिले।
पूरे मामले में एसपी अरुण सिंह ने बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है। अब तक की दोनों भाइयों से पूछताछ में सामने आया कि वह सस्ता सोना खरीदने के चक्कर में यहां आए। इसके बदले में शायद उन्होंने आरोपी को ढाई लाख रुपये दिए होंगे।
उसके जाने के बाद इन्होंने बिस्कुट की जांच की तो अहसास हुआ कि यह नकली हैं। तब लूट की कहानी बताई गई है। फिलहाल दोनों भाइयों ने अब टप्पेबाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
इसमें सामने आया कि दोनों भाई सोने के बिस्कुट खरीदने आए थे। तलाशी में बिस्कुट व 20 हजार रुपये इनके पास से बरामद भी हुए हैं। घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। भदोही के थाना कोहरना छेछुआ निवासी सत्यम ने बताया कि उसका मानिकपुर के एक युवक से छह माह पूर्व रास्ते में संपर्क हुआ था। इस शख्स ने बताया था कि वह मजदूरी करता है। खोदाई में उसे सोने के बिस्कुट मिले हैं। उसे बेचना चाहता है। इस बात पर उसके बुलावे पर वह अपने भाई विश्वजीत सिंह के साथ सोने के बिस्कुट लेने आया था। शनिवार को वह ट्रेन से उतरकर झरी फाटक की ओर पहुंचे तो वहां पर इनकी पहचान का शख्स व एक अन्य युवक मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
उससे सोने के बिस्कुट लिया और लगभग ढाई लाख सौदा हुआ और छोटे-छोटे कई सोने के बिस्कुट लेकर जाने लगा। इसी बीच झरी फाटक के पास जब यह दोनों भाई पहुंचे तो दो अज्ञात युवक उनका 2.55 लाख रुपये लेकर भाग निकले।
सूचना पर पुलिस टीम पहुंच गई। एसपी अरुण कुमार सिंह व थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे तो जांच की। दोनों भाइयों के बैग में पीली धातु के छोटे छोटे बिस्कुट मिले। 20 हजार रुपये भी मिले और दोनों के मोबाइल भी उनके पास ही मिले।
पूरे मामले में एसपी अरुण सिंह ने बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है। अब तक की दोनों भाइयों से पूछताछ में सामने आया कि वह सस्ता सोना खरीदने के चक्कर में यहां आए। इसके बदले में शायद उन्होंने आरोपी को ढाई लाख रुपये दिए होंगे।
उसके जाने के बाद इन्होंने बिस्कुट की जांच की तो अहसास हुआ कि यह नकली हैं। तब लूट की कहानी बताई गई है। फिलहाल दोनों भाइयों ने अब टप्पेबाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
