{"_id":"68c46db3ee395ebc3806c828","slug":"chairman-of-the-municipality-wrote-a-letter-to-run-e-buses-in-the-area-in-dharmanagari-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-120775-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: धर्मनगरी में क्षेत्र में ई बसें चलाने के लिए नगर पालिका के चेयर मैन ने लिखा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: धर्मनगरी में क्षेत्र में ई बसें चलाने के लिए नगर पालिका के चेयर मैन ने लिखा पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
चित्रकूट। धर्मनगरी में ई-बसें चलवाने के लिए नगर पालिका के चेयर मैन नरेंद्र गुप्ता परिवहन विभाग को पत्र लिखा है। कहा कि 10 बसें धर्मनगरी क्षेत्र में चलाई जाएं ताकि श्रद्धालु तीर्थ स्थानों के दर्शन कर सकें।
क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य सड़क परिवहन बांदा को लिए पत्र में कहा कि भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसको देखते हुए यहां पर दस ई-बसें चलाई जाएं, ताकि चित्रकूट के साथ ही आसपास के तीर्थ स्थानों का टूरिस्ट घूम सके। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूट धाम बांदा ने संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए चार्जिंग स्टेशन एवं कार्यशाला की आवश्यकता है जो अभी उपलब्ध नहीं है। वर्तमान सरकार ने राज्य मार्ग में बहुउद्देशीय हब का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसमें बस स्टेशन के निर्माण के भूमि भी प्रस्तावित है। बताया कि चित्रकूट डिपो को आगामी माह में 48 बसें प्राप्त होने वाली है। प्रमुख तीर्थ स्थानों पर बसे संचालित की जा सकती हैं।

Trending Videos
क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य सड़क परिवहन बांदा को लिए पत्र में कहा कि भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसको देखते हुए यहां पर दस ई-बसें चलाई जाएं, ताकि चित्रकूट के साथ ही आसपास के तीर्थ स्थानों का टूरिस्ट घूम सके। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूट धाम बांदा ने संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए चार्जिंग स्टेशन एवं कार्यशाला की आवश्यकता है जो अभी उपलब्ध नहीं है। वर्तमान सरकार ने राज्य मार्ग में बहुउद्देशीय हब का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसमें बस स्टेशन के निर्माण के भूमि भी प्रस्तावित है। बताया कि चित्रकूट डिपो को आगामी माह में 48 बसें प्राप्त होने वाली है। प्रमुख तीर्थ स्थानों पर बसे संचालित की जा सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन