{"_id":"6935cc5d4d01f7c5cf0acd57","slug":"demand-to-raise-other-demands-including-old-pension-in-parliament-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124136-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को संसद में उठाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को संसद में उठाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-9- परिचय- सपा सांसद को ज्ञापन देने के लिए उनके आवास के सामने प्रदर्शन करते शिक्षक।
विज्ञापन
चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन समेत कई मांगों को लेकर रविवार को सड़क पर जुलूस निकालकर नारेबाजी की। बाद में सांसद आवास के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें मांगपत्र दिया। इसके जरिए शिक्षकों ने सांसद से मांगों को संसद में उठाने की मांग रखी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चित्रकूट के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में 50 से अधिक चार पहिया वाहन में लगभग 300 शिक्षक सपा सांसद कृष्णा पटेल को ज्ञापन देने के लिए जनपद मुख्यालय से रवाना हुए। बबेरु पहुंचकर शिक्षकों ने बांदा के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर रोड में पैदल मार्च कर सांसद के आवास पहुंचे। जानकारी पर सांसद आवास से बाहर आईं।
शिक्षकों ने मांग किया कि उनकी लोकतांत्रिक मांगों को संसद सत्र में उठाएं और उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें। सांसद ने चित्रकूट और बांदा के शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वह संसद में भी सवाल उठाएंगी और केंद्रीय शिक्षामंत्री से मिलकर सभी को न्याय दिलाएंगी।
इस दौरान बांदा के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि लड़ाई बड़ी है, सभी को एकजुट रहना होगा, जीत सुनिश्चित है। जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि आपकी ताकत ही संगठन की ताकत है, आपकी एकता की ताकत से ही आज तक हमने अपने हर हक को पाया है और आगे आपकी ताकत से ही हम अपने अधिकार की रक्षा कर पाएंगे।
Trending Videos
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चित्रकूट के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में 50 से अधिक चार पहिया वाहन में लगभग 300 शिक्षक सपा सांसद कृष्णा पटेल को ज्ञापन देने के लिए जनपद मुख्यालय से रवाना हुए। बबेरु पहुंचकर शिक्षकों ने बांदा के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर रोड में पैदल मार्च कर सांसद के आवास पहुंचे। जानकारी पर सांसद आवास से बाहर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षकों ने मांग किया कि उनकी लोकतांत्रिक मांगों को संसद सत्र में उठाएं और उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें। सांसद ने चित्रकूट और बांदा के शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वह संसद में भी सवाल उठाएंगी और केंद्रीय शिक्षामंत्री से मिलकर सभी को न्याय दिलाएंगी।
इस दौरान बांदा के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि लड़ाई बड़ी है, सभी को एकजुट रहना होगा, जीत सुनिश्चित है। जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि आपकी ताकत ही संगठन की ताकत है, आपकी एकता की ताकत से ही आज तक हमने अपने हर हक को पाया है और आगे आपकी ताकत से ही हम अपने अधिकार की रक्षा कर पाएंगे।
