{"_id":"6935c6c7728618b8e5027937","slug":"female-dancer-beaten-up-by-her-friends-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124139-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: महिला डांसर को उसके साथियों ने पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: महिला डांसर को उसके साथियों ने पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। सदर कोतवाली क्षेत्र एक द्वारिकापुरी में डांस पार्टी में काम करने वाली महिला से उसके साथियों ने पहले अभद्रता की। बाद में उसे पीट दिया। धारदार हथियार से मारने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
एक मोहल्ला निवासी कंचन ने तहरीर में बताया कि वह डांस पार्टी में काम करती है। उसके साथ विनीता, संगीता, रीता भी काम करती हैं। यह तीनों अक्सर किसी न किसी से विवाद करती थीं, इस कारण इनसे दूरियां बना ली। इसी बात की खुन्नस मानते हुए विनीता, सुनीता, रीता, बबली, मुस्कान, सनकू, अंशू, मनुवा आए और गाली गलौज करने लगे।
मना करने पर घसीट कर पीटा और फरसा लेकर मारने के उद्देश्य से दौड़े, लोगों ने बीच बचाव किया तो उसकी जान बच सकी। मनुवा तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
एक मोहल्ला निवासी कंचन ने तहरीर में बताया कि वह डांस पार्टी में काम करती है। उसके साथ विनीता, संगीता, रीता भी काम करती हैं। यह तीनों अक्सर किसी न किसी से विवाद करती थीं, इस कारण इनसे दूरियां बना ली। इसी बात की खुन्नस मानते हुए विनीता, सुनीता, रीता, बबली, मुस्कान, सनकू, अंशू, मनुवा आए और गाली गलौज करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मना करने पर घसीट कर पीटा और फरसा लेकर मारने के उद्देश्य से दौड़े, लोगों ने बीच बचाव किया तो उसकी जान बच सकी। मनुवा तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।
