चित्रकूट। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर में सत्र व डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। मुख्यालय के जिला राजकीय पुस्तकालय में मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने फीता काट कर कहा कि इससे छात्रों को सुविधा होगी।
सोमवार को कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। प्रतिभागी विभिन्न ट्रेडों पर तैयारी करके अच्छी नौकरी पर जाएं। कहा कि अभी तक छात्र-छात्राएं रुपये लगाकर कोटा आदि जगहों पर तैयारी करने जाते थे, उसमें बड़ी समस्याएं होती थी। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर में अच्छी शिक्षा देने के लिए सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, सीडीओ अमृतपाल कौर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. वैभव त्रिपाठी, पुस्तकालय के प्रभारी प्रदीप नारायण शुक्ल, कोऑर्डिनेटर सीपी पांडेय, निलेश कुमार, सत्येंद्र मिश्रा, दिव्यांशु रिछारिया, सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।