{"_id":"6934835fdba9a2fcde082205","slug":"innocent-child-dies-due-to-collapse-of-mud-wall-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124097-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: कच्ची दीवार गिरने से मासूम की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: कच्ची दीवार गिरने से मासूम की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 07 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। सदर कोतवाली क्षेत्र के बनकट चुनहा पुरवा में शनिवार को कच्ची दीवार गिर गई। मलबे के नीचे एक मासूम दब गया। आवाज सुनकर लोगों ने फौरन मलबा हटाकर मासूम को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई।
चुनहा पुरवा निवासी पवन रैदास ने बताया कि उसका बेटा कन्हैया (2) दोपहर करीब 12ः30 बजे घर पर पड़ोसी विनय के साथ खेल रहा था। अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई। मलबे में कन्हैया दब गया। विनय चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। आवाज सुनते ही परिजन मलबा हटाने के दौड़े। काफी देर बाद मलबा हटाकर कन्हैया को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची और लिखापढ़ी की। उसके एक भाई हिमांशु है। कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि टीम मौके पर पहुंची थी, तब तक परिजन शव को बाहर निकाल लिया था। अन्य कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
चुनहा पुरवा निवासी पवन रैदास ने बताया कि उसका बेटा कन्हैया (2) दोपहर करीब 12ः30 बजे घर पर पड़ोसी विनय के साथ खेल रहा था। अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई। मलबे में कन्हैया दब गया। विनय चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। आवाज सुनते ही परिजन मलबा हटाने के दौड़े। काफी देर बाद मलबा हटाकर कन्हैया को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची और लिखापढ़ी की। उसके एक भाई हिमांशु है। कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि टीम मौके पर पहुंची थी, तब तक परिजन शव को बाहर निकाल लिया था। अन्य कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
