{"_id":"69347f33350d4468a80b5ea9","slug":"to-cross-the-gate-quickly-pay-rs-50-for-bikes-and-rs-100-for-big-vehicles-chitrakoot-news-c-215-sknp1043-124089-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: जल्दी फाटक पार करने को बाइक के 50 व बड़े वाहनों के 100 रुपये दीजिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: जल्दी फाटक पार करने को बाइक के 50 व बड़े वाहनों के 100 रुपये दीजिए
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 07 Dec 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। चित्रकूटधाम कर्वी से भरतकूप रेलवे फाटक से गुजरने वाले बाइक व चार पहिया वाहन चालकों ने आरपीएफ जवानों पर आरोप लगाए। आरोप है कि ट्रेन के आने के 10 मिनट पहले से लेकर बाद में भी काफी देर तक फाटक बंद रखा जाता है। इस दौरान जल्द वाहन किसी को निकालना हो तो मौजूद आरपीएफ के जवान 50 रुपये से 100 रुपये तक लेते हैं। रुपये न देने पर अगर जल्द वाहन निकालने की कोशिश की तो जेल भेजने की धमकी दी जाती है। इस मसले को लेकर ग्रामीणों ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है।
शिवरामपुर, भरतकूप क्षेत्र रामेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, मंजेश राम, लालचंद्र व चुनकूराम आदि ने रेल मंत्री को पत्र लिखा। पत्र के जरिए आरोप है कि रेलवे फाटक के पास आरपीएफ के जवान वाहन चालकों को परेशान करते हैं। जानबूझकर ज्यादा देर तक फाटक बंद रखते हैं। इमरजेंसी में किसी को जल्द निकलना होता है तो उससे दो पहिया वाहन चालकों से 50 और चार पहिया वाहन चालकों से सौ रुपये तक लिए जाते हैं। विरोध करने पर रेल अधिनियम की दुहाई देकर नियम तोड़ने का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह क्रम एक माह से चल रहा है। शिकायत चित्रकूटधाम कर्वी के आरपीएफ थाने में भी की, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पूरे मामले में आरपीएफ प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ऐसे आरोपों की जानकारी नहीं है। इन दिनों रेल सुरक्षा अभियान चल रहा है। हर क्रासिंग से लेकर ओवरब्रिज व रेल पटरी के आसपास जांच कराई जा रही है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। किसी से जबरन रुपये नहीं लिए जाते हैं।
Trending Videos
शिवरामपुर, भरतकूप क्षेत्र रामेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, मंजेश राम, लालचंद्र व चुनकूराम आदि ने रेल मंत्री को पत्र लिखा। पत्र के जरिए आरोप है कि रेलवे फाटक के पास आरपीएफ के जवान वाहन चालकों को परेशान करते हैं। जानबूझकर ज्यादा देर तक फाटक बंद रखते हैं। इमरजेंसी में किसी को जल्द निकलना होता है तो उससे दो पहिया वाहन चालकों से 50 और चार पहिया वाहन चालकों से सौ रुपये तक लिए जाते हैं। विरोध करने पर रेल अधिनियम की दुहाई देकर नियम तोड़ने का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह क्रम एक माह से चल रहा है। शिकायत चित्रकूटधाम कर्वी के आरपीएफ थाने में भी की, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरे मामले में आरपीएफ प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ऐसे आरोपों की जानकारी नहीं है। इन दिनों रेल सुरक्षा अभियान चल रहा है। हर क्रासिंग से लेकर ओवरब्रिज व रेल पटरी के आसपास जांच कराई जा रही है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। किसी से जबरन रुपये नहीं लिए जाते हैं।
