{"_id":"6935c4aec5fffc4efd0c1b55","slug":"train-cancelled-but-no-one-at-the-station-to-inform-passengers-upset-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124142-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: ट्रेन रद्द, पर स्टेशन पर कोई बताने वाला नहीं, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: ट्रेन रद्द, पर स्टेशन पर कोई बताने वाला नहीं, यात्री परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-7- परिचय- रेलवे स्टेशन पर ट्रेन न मिलने पर प्लेटफार्म पर मौजूद परेशान यात्री । संवा
विज्ञापन
चित्रकूट। बांदा-चित्रकूट- महोबा रेलमार्ग के दोहरीकरण से जिले में एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद है। कानपुर से मानिकपुर व मानिकपुर से कानपुर मार्ग पर चलने वाली इस ट्रेन के यात्री परेशान हैं। रेलवे स्टेशन पर उन्हें कोई यह बताने वाला नहीं है कि यह ट्रेन आएगी या नहीं। यहां तक कि माइक से भी इस ट्रेन के आने जाने के समय कोई उद्घोषणा भी नहीं की जाती है। ऐसे में निराश होकर यात्री लौटने को विवश हैं। अधिक किराया देकर बस से आने जाने को मजबूर हैं। स्टेशन पहुंचे यात्री खासकर बुजुर्ग और बच्चे सर्दियों में बहुत परेशान होते हैं।
कानपुर से मानिकपुर अप डाउन 64601 व 64602 (मेमो) ट्रेन का पांच दिसंबर से आवागमन स्थगित किया गया है। यह स्थगन 11 दिसंबर तक रहेगा। रविवार को कर्वी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे कानपुर नौबस्ता निवासी सुरेश गुप्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर शंकर बाजार कर्वी में शादी में आए थे। रविवार को मेमो ट्रेन से कानपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे तो आधे घंटे तक इधर उधर परेशान होने पर स्पष्ट हो सका कि मेमो निरस्त है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई उद्घोषणा भी नहीं की जा रही थी। ऐसे में उन्हें बस स्टैंड कर्वी आकर बस से कानपुर जाना पड़ा।
गांधीगंज मोहल्ला निवासी संदीप द्विवेदी ने बताया कि उसके परिवार को भी रविवार को कानपुर जाना था। मेमो ट्रेन में कम किराया होने और सीट आराम से मिलने से जाने का प्लान था। स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन का समय होने के बाद भी ट्रेन नहीं आई तो पता किया काफी देर बाद पता चला कि ट्रेन 11 दिसंबर तक रद है। मजबूरी में उसे परिवार के साथ घर लौटना पड़ा।
-- -- -- -- -- -- --
11 को रद रहेंगी दो ट्रेनें
चित्रकूट। चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन मास्टर संदीप कुमार ने बताया कि बांदा महोबा कानपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण से मेमो ट्रेन 11 दिसंबर तक निरस्त है। इसके लिए समय समय पर उद्घोषणा भी की जाती है। इसके अलावा अन्य कोई ट्रेन रद नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 14109 (समय दोपहर दो बजकर 40 मिनट)व 14110 (समय दोपहर तीन बजकर 30 मिनट) कानपुर इंटरसिटी और 11801 (समय दोपहर एक बजकर 13 मिनट)व 11802 (समय रात दस बजकर 43 मिनट)प्रयागराज एक्सप्रेस रद रहेगी।
Trending Videos
कानपुर से मानिकपुर अप डाउन 64601 व 64602 (मेमो) ट्रेन का पांच दिसंबर से आवागमन स्थगित किया गया है। यह स्थगन 11 दिसंबर तक रहेगा। रविवार को कर्वी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे कानपुर नौबस्ता निवासी सुरेश गुप्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर शंकर बाजार कर्वी में शादी में आए थे। रविवार को मेमो ट्रेन से कानपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे तो आधे घंटे तक इधर उधर परेशान होने पर स्पष्ट हो सका कि मेमो निरस्त है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई उद्घोषणा भी नहीं की जा रही थी। ऐसे में उन्हें बस स्टैंड कर्वी आकर बस से कानपुर जाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांधीगंज मोहल्ला निवासी संदीप द्विवेदी ने बताया कि उसके परिवार को भी रविवार को कानपुर जाना था। मेमो ट्रेन में कम किराया होने और सीट आराम से मिलने से जाने का प्लान था। स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन का समय होने के बाद भी ट्रेन नहीं आई तो पता किया काफी देर बाद पता चला कि ट्रेन 11 दिसंबर तक रद है। मजबूरी में उसे परिवार के साथ घर लौटना पड़ा।
11 को रद रहेंगी दो ट्रेनें
चित्रकूट। चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन मास्टर संदीप कुमार ने बताया कि बांदा महोबा कानपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण से मेमो ट्रेन 11 दिसंबर तक निरस्त है। इसके लिए समय समय पर उद्घोषणा भी की जाती है। इसके अलावा अन्य कोई ट्रेन रद नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 14109 (समय दोपहर दो बजकर 40 मिनट)व 14110 (समय दोपहर तीन बजकर 30 मिनट) कानपुर इंटरसिटी और 11801 (समय दोपहर एक बजकर 13 मिनट)व 11802 (समय रात दस बजकर 43 मिनट)प्रयागराज एक्सप्रेस रद रहेगी।
