{"_id":"694c3160692cf43ff209998d","slug":"29-students-who-participated-in-the-science-quiz-were-honored-deoria-news-c-208-1-sgkp1007-170900-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: विज्ञान क्विज में भाग लेने वाले 29 विद्यार्थी किए गए सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: विज्ञान क्विज में भाग लेने वाले 29 विद्यार्थी किए गए सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लार। समग्र शिक्षा एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) में किया गया। इस दौरान विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में सफल रहे 29 छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले पांच ग्राम प्रधानों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों को शिक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों एवं लक्ष्यों के प्रति उन्मुख करना था। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लॉक के सभी विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं के 19 मानकों पर संतृप्त करने पर बल दिया। खंड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. गोविंद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमित कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष मूसा रजा लारी मौजूद रहे। इस दौरान वीरभद्र पाठक, शिशिर राय, अरविंद कश्यप, आफताब, निर्भय नारायण सिंह, राजकपूर, गणेश पांडेय, पवन मिश्रा मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों को शिक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों एवं लक्ष्यों के प्रति उन्मुख करना था। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लॉक के सभी विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं के 19 मानकों पर संतृप्त करने पर बल दिया। खंड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. गोविंद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमित कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष मूसा रजा लारी मौजूद रहे। इस दौरान वीरभद्र पाठक, शिशिर राय, अरविंद कश्यप, आफताब, निर्भय नारायण सिंह, राजकपूर, गणेश पांडेय, पवन मिश्रा मौजूद थे। संवाद
