{"_id":"694c3149880dd6535502ffc6","slug":"anshika-wins-the-national-invention-campaign-exam-deoria-news-c-208-1-sgkp1007-170867-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा में अंशिका ने बाजी मारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा में अंशिका ने बाजी मारी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरीबाजार। ब्लाॅक संसाधन केंद्र पर बुधवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो चरण में हुई प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बागापार की अंशिका पटेल ने प्रथम स्थान हासिल किया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच विद्यार्थियों का चयन जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिए किया गया है। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में दयानंद, यूपीएस अकटहा द्वितीय और यूपीएस लबकनी की निशा मौर्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। परिषोतिमा से खुशी मौर्या, इंदुपुर से अमृता राजभर, विनायक से आशा कुमारी, पिपराधन्नी से अभिमन्यु मौर्या और ओम शक्ति, बागापार से अनुज टॉपटेन में रहे। इस अवसर पर बीईओ विनयशील मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता और शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बेसिक स्कूलों के छात्रों के वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है। छात्रों में अध्ययन के साथ विज्ञान और गणित के प्रति दृष्टिकोण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर एआरपी मारुति नंदन मिश्र, हीरालाल, नवीन कुमार, ज्ञानेश यादव, अमित मिश्र, वंदना सिंह, गौरव द्विवेदी, नम्रता त्रिपाठी, सत्यप्रकाश, गौरांगी राव, दीप्ति गुप्ता, स्मिता मल्ल, शंशाक सिंह, राज किशोर सिंह, परमात्मा सिंह, ब्रजेश भारती, नंदिता राय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता में दयानंद, यूपीएस अकटहा द्वितीय और यूपीएस लबकनी की निशा मौर्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। परिषोतिमा से खुशी मौर्या, इंदुपुर से अमृता राजभर, विनायक से आशा कुमारी, पिपराधन्नी से अभिमन्यु मौर्या और ओम शक्ति, बागापार से अनुज टॉपटेन में रहे। इस अवसर पर बीईओ विनयशील मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता और शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बेसिक स्कूलों के छात्रों के वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है। छात्रों में अध्ययन के साथ विज्ञान और गणित के प्रति दृष्टिकोण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर एआरपी मारुति नंदन मिश्र, हीरालाल, नवीन कुमार, ज्ञानेश यादव, अमित मिश्र, वंदना सिंह, गौरव द्विवेदी, नम्रता त्रिपाठी, सत्यप्रकाश, गौरांगी राव, दीप्ति गुप्ता, स्मिता मल्ल, शंशाक सिंह, राज किशोर सिंह, परमात्मा सिंह, ब्रजेश भारती, नंदिता राय आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
