{"_id":"689050c58e1c13bdbd05baff","slug":"a-tree-fell-on-a-pickup-on-the-bhagalpur-salempur-main-road-in-deoria-two-people-sitting-inside-died-2025-08-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: पिकअप पर अचानक गिरा पेड़, अंदर सवार दो लोगों की मौत- 4 घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: पिकअप पर अचानक गिरा पेड़, अंदर सवार दो लोगों की मौत- 4 घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 04 Aug 2025 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिसके बाद थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पेड़ का फैलाव इतना अधिक था कि पूरा मार्ग बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

क्षतिग्रस्त वाहन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रविवार रात करीब 10 बजे भागलपुर-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। महराजगंज जिले से बलिया के नागरा कस्बे की ओर जा रही मछली की बच्चा लदी पिकअप जैसे ही जमुआ गांव के सामने पहुंची, उसी वक्त सड़क किनारे खड़ा एक पुराना पीपल का विशालकाय पेड़ अचानक भरभराकर गिर पड़ा।

Trending Videos
पेड़ की चपेट में आने से पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिसके बाद थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पेड़ का फैलाव इतना अधिक था कि पूरा मार्ग बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन पेड़ की मोटी डहनी और अंधेरा होने के कारण शव निकालने में काफी दिक्कतें आईं। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ की डहनियों को आरी से काटकर रास्ता साफ किया गया और वाहन के अंदर फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर यातायात पूरी तरह से ठप रहा और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष मइल दिलीप सिंह ने बताया कि पिकअप महराजगंज जिले से मछली की बच्चा लेकर बलिया जिले के नागरा बाजार जा रही थी। दोनों मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
पिकअप के नंबर और दस्तावेजों के आधार पर मालिक को सूचना दे दी गई है। बताया गया है कि संबंधित व्यक्ति गोरखपुर से मौके पर आ रहा है। उसके आने के बाद ही मृतकों की पहचान हो सकेगी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पिकअप को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।