{"_id":"68984593d44153b87e09663f","slug":"body-of-a-dj-operator-was-found-in-a-field-under-suspicious-circumstances-in-deoria-news-in-hindi-2025-08-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला DJसंचालक का शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला DJसंचालक का शव, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Sun, 10 Aug 2025 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार
बंजरिया गांव के निवासी हीरालाल शर्मा उर्फ बिकाऊ(35) पुत्र केदार शर्मा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह अपने गांव के चौराहे पर एक टेंट हाउस में काम करता था और खुद का डीजे चलाता था। शनिवार रात 11:30 बजे के करीब वह अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल से घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं लौटा।

मृतक की फाइल फोटो और घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में धान के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान बंजरिया निवासी हीरालाल शर्मा के रूप में हुई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Trending Videos
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष तरकुलवा मृत्युंजय राय ने शव को कब्जे में ले लिया। इसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी। इसके कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, सीओ संजय कुमार रेड्डी डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, बंजरिया गांव के निवासी हीरालाल शर्मा उर्फ बिकाऊ(35) पुत्र केदार शर्मा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह अपने गांव के चौराहे पर एक टेंट हाउस में काम करता था और खुद का डीजे चलाता था। शनिवार रात 11:30 बजे के करीब वह अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल से घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं लौटा।
पत्नी और परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को शव खेत में सोहनी करने निकले लोगों ने बंजरिया-पगरा मार्ग पर ब्रह्म स्थान के समीप एक बाइक को सड़क के बीचोंबीच देखा। वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक धान खेत में पेट के बल हीरालाल का शव पड़ा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसका एक दांत टूटा हुआ था और नाक और मुंह से खून निकला था। मृतक की पत्नी ने पुलिस के अधिकारियों से बताया कि रात 11:30 बजे उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई थी, जिसके बाद वे घर से बाहर निकले थे। उसने अपने पति की हत्या कर शव को खेत में फेंक देने का आरोप लगाया है।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। कुछ लोग किसी साजिश की आशंका जता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिसे लेकर हीरालाल बराबर परेशान रहता था। इस संबंध में एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद असलियत का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर और जांच के विभिन्न पहलुओं पर कार्रवाई कर रही है।