{"_id":"68c5bd171d170588ac04bb04","slug":"case-filed-against-two-shopkeepers-on-charges-of-fraud-in-fertilizer-sales-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-163119-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: खाद बिक्री में धांधली के आरोप मेंं दो दुकानदारों पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: खाद बिक्री में धांधली के आरोप मेंं दो दुकानदारों पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
देवरिया। यूरिया वितरण में धांधली के आरोप में दो दुकानदारों पर कृषि विभाग ने श्रीरामपुर थाने में केस दर्ज कराया गया है। दोनों दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
कृषि विभाग अभियान चलाकर यूरिया के स्टाक की जांच कर रही है। इस दौरान मेसर्स पवन एंड रितेश इंटरप्राइजेज बलुअन के संचालक पवन तथा मेसर्स एग्री जक्शन हाता के संचालक रितेश की दुकान की जांच की गई।
जांच में पता चला कि जिस किसान के नाम पर पॉश मशीन में नौ बोनी यूरिया खारिज की गई है, उसे सिर्फ एक बोरी यूरिया मिली है। दोनों दुकान एक ही परिवार के लोग संचालित करते हैं। किसान का बयान दर्ज करने के बाद जिला कृषि अधिकारी ने रिपोर्ट डीएम को दी।
डीएम के आदेश पर दोनों दुकानदारों पर जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि यूरिया वितरण में धांधली दुकानदार ने की थी। इसके अलावा 30 से अधिक दुकानों की जांच चल रही है। पॉश मशीन से यूरिया वितरण का ब्योरा मांगा गया है। संवाद码

Trending Videos
कृषि विभाग अभियान चलाकर यूरिया के स्टाक की जांच कर रही है। इस दौरान मेसर्स पवन एंड रितेश इंटरप्राइजेज बलुअन के संचालक पवन तथा मेसर्स एग्री जक्शन हाता के संचालक रितेश की दुकान की जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पता चला कि जिस किसान के नाम पर पॉश मशीन में नौ बोनी यूरिया खारिज की गई है, उसे सिर्फ एक बोरी यूरिया मिली है। दोनों दुकान एक ही परिवार के लोग संचालित करते हैं। किसान का बयान दर्ज करने के बाद जिला कृषि अधिकारी ने रिपोर्ट डीएम को दी।
डीएम के आदेश पर दोनों दुकानदारों पर जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि यूरिया वितरण में धांधली दुकानदार ने की थी। इसके अलावा 30 से अधिक दुकानों की जांच चल रही है। पॉश मशीन से यूरिया वितरण का ब्योरा मांगा गया है। संवाद码