{"_id":"689d9e0da59cbbbb680a0b77","slug":"delivery-victim-dies-in-deoria-newborn-safe-relatives-accuse-of-murder-crime-news-in-hindi-2025-08-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: आपरेशन के बाद प्रसव पीड़िता की अस्पताल में मौत, बच्ची सुरक्षित- परिजनों लगाया ये आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: आपरेशन के बाद प्रसव पीड़िता की अस्पताल में मौत, बच्ची सुरक्षित- परिजनों लगाया ये आरोप
Deoria
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 14 Aug 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतका बेबी फिर से गर्भवती थी उसको प्रसव पीड़ा होने पर ससुराल वाले बुधवार सायं काल देवरिया एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। देर-रात में अस्पताल में आपरेशन के दौरान उसे बच्ची पैदा हुई। हालांकि बेबी की आपरेशन के कुछ घंटे बाद ही बृहस्पतिवार भोर में चार बजे उसकी मौत हो गई है।

मौत के बाद अस्पताल के पास जुटी भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र के नूनखार जुआफर गांव की 27 वर्षीय बेबी खातून की बुधवार शाम को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन उसे देवरिया एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टर ने मामला गंभीर बता आपरेशन करने की बात कही। देर-रात में आपरेशन हुआ। आपरेशन के दौरान बच्ची पैदा हुई।

Trending Videos
हालांकि इलाज के दौरान बेबी की बृहस्पतिवार भोर में चार बजे मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आए। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने दहेज के लिए बेटी को मार डालने का आरोप लगाते हुए मौके पर पुलिस बुला लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार प्रांत के सिवान जिला मैरवां थाना क्षेत्र के इंग्लिश पुर गांव निवासी रियाजुद्दीन खान अपनी बेटी बेबी खातून की शादी 2021 में जुआफर गांव निवासी लड्डन खान के साथ की थी। दोनों के बीच एक ढाई साल का बेटा है। बेबी फिर से गर्भवती थी उसको प्रसव पीड़ा होने पर ससुराल वाले बुधवार सायं काल देवरिया एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए।
देर-रात में अस्पताल में आपरेशन के दौरान उसे बच्ची पैदा हुई। हालांकि बेबी की आपरेशन के कुछ घंटे बाद ही बृहस्पतिवार भोर में चार बजे उसकी मौत हो गई है। परिजन शव लेकर गांव आ गए। यहां मिट्टी की तैयारी चल रही थी। लेकिन पति लड्डन के बाहर होने से सब काम रुका हुआ था। इसी बीच मायके वाले आ पहुंचे।
देर-रात में अस्पताल में आपरेशन के दौरान उसे बच्ची पैदा हुई। हालांकि बेबी की आपरेशन के कुछ घंटे बाद ही बृहस्पतिवार भोर में चार बजे उसकी मौत हो गई है। परिजन शव लेकर गांव आ गए। यहां मिट्टी की तैयारी चल रही थी। लेकिन पति लड्डन के बाहर होने से सब काम रुका हुआ था। इसी बीच मायके वाले आ पहुंचे।
मां नूर तारा खातून दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगा रही है। जबकि पिता रियाजुद्दीन खान का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान बेटी की मौत हुई है। दोषी अस्पताल वाले है। इसमें ससुराल वालों का कोई कसूर नहीं है। वैसे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मायके पक्ष से किसी ने पुलिस को तहरीर भी दी है।
प्रभारी थानेदार सुरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष से एक युवक ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
प्रभारी थानेदार सुरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष से एक युवक ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।