{"_id":"691e168667de78e266084798","slug":"demand-for-investigation-of-encounter-case-from-principal-secretary-home-deoria-news-c-208-1-deo1011-168279-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मुठभेड़ मामले की प्रमुख सचिव गृह से जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मुठभेड़ मामले की प्रमुख सचिव गृह से जांच की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बनकटा/रामपुर बुजुर्ग। बिहार बाॅर्डर पर पशु तस्कर से मुठभेड़ मामले की जांच के लिए अहिरौली बघेल निवासी आरटीआई कार्यकर्ता आनंद सिंह ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेजा है। बीते 11 नवंबर को पुलिस और पशु तस्कर के बीच हुए मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने भी केस दर्ज करने का आदेश दे रखा है।
शिकायत के मुताबिक पुलिस ने 11 नवंबर की सुबह मठिया गांव के समीप से खुखुंदू के परसिया करकटही गांव निवासी पशु तस्कर दिलीप सोनकर को पिकअप में 11 गोवंशीय पशुओं के साथ पकड़ा था। पुलिस ने बताया था कि पशु तस्कर की रात में तबीयत बिगड़ गई थी, जिसका इलाज कराने पीएचसी पर ले जाया जा रहा था।
पीएचसी से करीब 50 मीटर पहले पकड़े गए पशु तस्कर को नित्यक्रिया के लिए वाहन से उतारा गया। तस्कर ने एक दरोगा का पिस्टल छीन लिया। इसके बाद पुलिस और पशु तस्कर के बीच हुए मुठभेड़ में तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई।
शिकायतकर्ता का कहना है कि इस मामले में न्यायालय ने तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह घटना सरकार की छवि धूमिल करने वाली है। संवाद
Trending Videos
शिकायत के मुताबिक पुलिस ने 11 नवंबर की सुबह मठिया गांव के समीप से खुखुंदू के परसिया करकटही गांव निवासी पशु तस्कर दिलीप सोनकर को पिकअप में 11 गोवंशीय पशुओं के साथ पकड़ा था। पुलिस ने बताया था कि पशु तस्कर की रात में तबीयत बिगड़ गई थी, जिसका इलाज कराने पीएचसी पर ले जाया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएचसी से करीब 50 मीटर पहले पकड़े गए पशु तस्कर को नित्यक्रिया के लिए वाहन से उतारा गया। तस्कर ने एक दरोगा का पिस्टल छीन लिया। इसके बाद पुलिस और पशु तस्कर के बीच हुए मुठभेड़ में तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई।
शिकायतकर्ता का कहना है कि इस मामले में न्यायालय ने तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह घटना सरकार की छवि धूमिल करने वाली है। संवाद