{"_id":"664ebc9775908381e609485b","slug":"during-the-discussion-on-tea-of-amar-ujala-in-deoria-different-sections-of-society-expressed-their-views-wi-2024-05-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Satta Ka Sangram: देवरिया में विकास के मुद्दे रहे खास, दावों पर लोगों ने खुलकर रखी बात- रोजगार अहम मुद्दा रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satta Ka Sangram: देवरिया में विकास के मुद्दे रहे खास, दावों पर लोगों ने खुलकर रखी बात- रोजगार अहम मुद्दा रहा
अमर उजाला ब्यूरो, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 23 May 2024 09:18 AM IST
सार
देवरिया लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन की तरफ से अखिलेश सिंह और भाजपा से शशांक मणि त्रिपाठी प्रत्याशी हैं। सुबह चाय पर चर्चा के दौरान सबसे ज्यादा विकास के मुद्दे पर हुई।
विज्ञापन
सत्ता का संग्राम- देवरिया के लोगों से बातचीत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवरिया में अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' बृहस्पतिवार को देवरिया लोकसभा क्षेत्र में पहुंचा। पहले से तय कार्यक्रम के तहत लोकसभा क्षेत्र में लोगों से सुबह चाय पर चर्चा की गई। युवाओं और आम लोगों की समस्याएं भी प्रत्याशियों के सामने रखी। इस सीट पर इंडी गठबंधन से अखिलेश सिंह और भाजपा से शशांक मणि त्रिपाठी प्रत्याशी हैं।
चाय पर चर्चा के दौरान सबसे ज्यादा विकास के मुद्दे पर हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज में संविदा कर्मियों की तैनाती और उन्हें भी मानदेय दिए जाने पर लोगों ने बातों से नाराजगी जताई। पत्रकार उमाशंकर भट्ट ने बताया कि इस बार साइलेंट मतों का अपना एक अलग महत्व होगा।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
चाय पर चर्चा के दौरान सबसे ज्यादा विकास के मुद्दे पर हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज में संविदा कर्मियों की तैनाती और उन्हें भी मानदेय दिए जाने पर लोगों ने बातों से नाराजगी जताई। पत्रकार उमाशंकर भट्ट ने बताया कि इस बार साइलेंट मतों का अपना एक अलग महत्व होगा।
अमर उजाला लोगों से बातचीत करते
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सभी विकास के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करेगा। लोगों ने रोजगार के मुद्दे के प्रमुखता से उठाया। लोगों का मुद्दा रहा कि देवरिया में खेती- किसानी में रोजगार नहीं दिया गया तो ये नाराजगी और बढ़ेगी। देवरिया से बरहज की सड़कों पर गड्ढे लोगों को सताते हैं।
दिल्ली से अपने गृह जनपद पर देवरिया आए सुमित ने बताया कि रोजगार हमारे लिए एक बडा मुद्दा है। युवा अपने रोजगार को लेकर भी इस बार सोच रहे हैं। सुबह टहलने निकले अमित ने बताया कि सरकार ने विकास के कई काम ऐसे किए हैं, जिन्हें गिनाकर सुकून मिलता है।
सबसे अहम देवरिया का मेडिकल क़ॉलेज एक है। पहले लोग बेहतर अस्पताल की सुविधाओं को लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाते थे। सुनील ने देवरिया में रिंग रोड बनाए जाने की बात कही। बताया कि इसके बन जाने से आवागमन पहले से बहुत बेहतर हो गया।
दिल्ली से अपने गृह जनपद पर देवरिया आए सुमित ने बताया कि रोजगार हमारे लिए एक बडा मुद्दा है। युवा अपने रोजगार को लेकर भी इस बार सोच रहे हैं। सुबह टहलने निकले अमित ने बताया कि सरकार ने विकास के कई काम ऐसे किए हैं, जिन्हें गिनाकर सुकून मिलता है।
सबसे अहम देवरिया का मेडिकल क़ॉलेज एक है। पहले लोग बेहतर अस्पताल की सुविधाओं को लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाते थे। सुनील ने देवरिया में रिंग रोड बनाए जाने की बात कही। बताया कि इसके बन जाने से आवागमन पहले से बहुत बेहतर हो गया।