{"_id":"693083b111cbc3dd980667b8","slug":"fake-rs-500-note-dispensed-from-pnb-atm-in-salempur-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-169298-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सलेमपुर में पीएनबी के एटीएम से निकला पांच सौ का नकली नोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सलेमपुर में पीएनबी के एटीएम से निकला पांच सौ का नकली नोट
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। नगर के मुख्य मार्ग पर स्टेट बैक के बगल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पांच सौ रुपये का नकली नोट निकला है। खाताधारक ने जब इसकी शिकायत पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक से किया था, उन्होंने कहा कि बाहर के एटीएम बूथों का संचालन दूसरी एजेंसी करती है। इसकी शिकायत संबंधित एजेंसी को की जाएगी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवां दीक्षित गांव के रहने वाले अस्तित्व कुंदन त्रिपाठी का एचडीएफसी बैंक में खाता है। वे एक दिसंबर को शाम को भारतीय स्टेट के बगल में पश्चिम तरफ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले। इसमें पांच सौ की नौ नोट व सौ की पांच नोट एटीएम से प्राप्त हुआ। प्राप्त नोटों में पांच सौ की एक नकली नोट मिली। खाताधारक पीएनबी की शाखा गया तो यह कहकर उन्हें वापस कर दिया गया कि बाहर एटीएम में प्राइवेट एजेंसी नोट भरने का काम करती है। बैंक के अंदर स्थित एटीएम में कोई गड़बड़ी मिलती तो उसकी जिम्मेदारी बैंक की होती है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक मोनू वर्मा ने बताया कि शाखा के अंदर जो एटीएम मौजूद है यदि उसमें कहीं कोई गड़बड़ी मिलती है तो बैंक जिम्मेदार है। जो एटीएम शाखा से बाहर लगे हैं। उसमें नोट भरने का काम प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे है। यदि उस एटीएम से नकली नोट निकली है तो संबंधित एजेंसी को इसकी शिकायत की जाएगी। संवाद
Trending Videos
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवां दीक्षित गांव के रहने वाले अस्तित्व कुंदन त्रिपाठी का एचडीएफसी बैंक में खाता है। वे एक दिसंबर को शाम को भारतीय स्टेट के बगल में पश्चिम तरफ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले। इसमें पांच सौ की नौ नोट व सौ की पांच नोट एटीएम से प्राप्त हुआ। प्राप्त नोटों में पांच सौ की एक नकली नोट मिली। खाताधारक पीएनबी की शाखा गया तो यह कहकर उन्हें वापस कर दिया गया कि बाहर एटीएम में प्राइवेट एजेंसी नोट भरने का काम करती है। बैंक के अंदर स्थित एटीएम में कोई गड़बड़ी मिलती तो उसकी जिम्मेदारी बैंक की होती है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक मोनू वर्मा ने बताया कि शाखा के अंदर जो एटीएम मौजूद है यदि उसमें कहीं कोई गड़बड़ी मिलती है तो बैंक जिम्मेदार है। जो एटीएम शाखा से बाहर लगे हैं। उसमें नोट भरने का काम प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे है। यदि उस एटीएम से नकली नोट निकली है तो संबंधित एजेंसी को इसकी शिकायत की जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन