{"_id":"69308365b96940dea20dfae7","slug":"mm-ansari-is-the-operator-of-seven-other-illegal-hospitals-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-169332-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सात अन्य अवैध अस्पतालों का संचालक है एमएम अंसारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सात अन्य अवैध अस्पतालों का संचालक है एमएम अंसारी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भाटपार रानी। खामपार थाना के माधो छपरा में चल रहे अवैध अस्पताल जहां दो दिन पूर्व प्रसूता की मौत हुई थी उसका संचालक एमएम अंसारी बिहार सीमा पर सात अन्य अस्पतालों का संचालक है। 5 दिन पूर्व बिहार सीमा पर स्थित ग्राम परोंंहा में चल रहे उसके एक अस्पताल को भाटपार रानी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर इमाम हुसैन सिद्दीकी ने सील किया था। उसके बावजूद वह दूसरे दिन से ही सील तोड़कर अस्पताल चल रहा है।
इसके अलावा चलाए जा रहे अन्य अवैध अस्पतालों में भवानी छापर, चकिया कोठी, पड़री आदि स्थानों पर तथा कुछ बिहार में विभिन्न स्थानों पर स्थित है, जिसका वह संचालक है। इन स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टर कार्यरत हैं। किसी के पास कोई डिग्री नहीं है। इसके अलावा भाटपार रानी भिंगारी मार्ग पर फफेलिया मोड और छपिया में भी एमके बाबू नाम से अवैध अस्पताल झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित किया जाता है।
डॉक्टर एमएम सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में इस तरह के चल रहे 17 अवैध अस्पतालों को तथा वर्ष 2024 में 13 अवैध अस्पतालों को सील किया था। ये न तो पंजीकृत थे और नहीं इनके पास कोई कागज़ थे। एक अभियान के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई थी। परंतु ये सभी अवैध अस्पताल उच्च अधिकारियों की मिली भगत से पुनः धड़ल्ले से चल रहे हैं जैसे एक दिन पूर्व सील किया गया माधो छपरा का एमएम अंसारी का अस्पताल दूसरे ही दिन सील तोड़कर ओपीडी चलाया जा रहा था। सायंकाल जिले की टीम एक एसीएमओ डॉ. एके सिन्हा के नेतृत्व में जांच करने पहुंची तो वह ओपीडी छोड़कर फिर फरार हो गया।
Trending Videos
इसके अलावा चलाए जा रहे अन्य अवैध अस्पतालों में भवानी छापर, चकिया कोठी, पड़री आदि स्थानों पर तथा कुछ बिहार में विभिन्न स्थानों पर स्थित है, जिसका वह संचालक है। इन स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टर कार्यरत हैं। किसी के पास कोई डिग्री नहीं है। इसके अलावा भाटपार रानी भिंगारी मार्ग पर फफेलिया मोड और छपिया में भी एमके बाबू नाम से अवैध अस्पताल झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉक्टर एमएम सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में इस तरह के चल रहे 17 अवैध अस्पतालों को तथा वर्ष 2024 में 13 अवैध अस्पतालों को सील किया था। ये न तो पंजीकृत थे और नहीं इनके पास कोई कागज़ थे। एक अभियान के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई थी। परंतु ये सभी अवैध अस्पताल उच्च अधिकारियों की मिली भगत से पुनः धड़ल्ले से चल रहे हैं जैसे एक दिन पूर्व सील किया गया माधो छपरा का एमएम अंसारी का अस्पताल दूसरे ही दिन सील तोड़कर ओपीडी चलाया जा रहा था। सायंकाल जिले की टीम एक एसीएमओ डॉ. एके सिन्हा के नेतृत्व में जांच करने पहुंची तो वह ओपीडी छोड़कर फिर फरार हो गया।